Move to Jagran APP

अंडमान निकोबार में दस बांग्लादेशी गिरफ्तार

दिगलीपुर पुलिस थाने के प्रभारी महेश यादव ने कहा, पकड़े गए सभी लोगों ने दावा किया था कि वह पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Updated: Tue, 14 Aug 2018 08:04 PM (IST)
Hero Image
अंडमान निकोबार में दस बांग्लादेशी गिरफ्तार
पोर्ट ब्लेयर, प्रेट्र। उत्तरी अंडमान के दिगलीपुर क्षेत्र से दस बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यहां बताया कि ये लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। पर्यटन के लिए मशहूर दिगलीपुर प्रांतीय राजधानी पोर्ट ब्लेयर से 325 किलोमीटर दूर है। दिगलीपुर पुलिस थाने के प्रभारी महेश यादव ने कहा, 'पकड़े गए सभी लोगों ने दावा किया था कि वह पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। उन्होंने हमें राशन और वोटर कार्ड भी दिखाए। लेकिन जांच करने पर सब फर्जी निकले।' यादव ने बताया कि इन लोगों को अब पोर्ट ब्लेयर ले जाया जाएगा और उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।