Bullet Train: बुलेट ट्रेन परियोजना पर आ गया बड़ा अपडेट, सिलवासा में 100 मीटर लंबा स्टील ब्रिज हुआ तैयार
Bullet Train दादरा नगर हवेली के सिलवासा में 100 मीटर लंबा स्टील ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। खास बात यह है कि ये पुल मेक इन इंडिया के तहत तैयार हुआ है। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर कुल 28 स्टील ब्रिज बनने हैं। इनमें से यह चौथा ब्रिज था। वहीं नदियों पर कुल 24 पुलों का निर्माण किया जाना है।
एएनआई, नई दिल्ली। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर एक बड़ा अपडेट आया है। दादरा और नगर हवेली के सिलवासा के पास 25 अगस्त को 100 मीटर लंबे एक और स्टील ब्रिज को लॉन्च किया गया है। 14.6 मीटर ऊंचाई और 14.3 मीटर चौड़ाई वाले 1464 मीट्रिक टन के इस स्टील ब्रिज को तमिलनाडु के त्रिची में कार्यशाला में तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें: भारत विरोधी पोस्ट लाइक करना बांग्लादेशी छात्रा को पड़ा भारी, तुंरत वापस भेजा गया
लॉन्चिंग के लिए 84 मीटर लंबी और 600 मीट्रिक टन वजनी एक अस्थायी लॉन्चिंग नोज को मुख्य पुल से जोड़ा गया था। लॉन्चिंग नोज के घटकों को जोड़ने के लिए 100 एचएसएफजी (हाई-स्ट्रेंथ फ्रिक्शन ग्रिप) बोल्ट का उपयोग किया गया और मुख्य पुल के लिए सी5 सिस्टम पेंटिंग और इलास्टोमेरिक बियरिंग के साथ लगभग 55,250 टोर-शियर टाइप हाई स्ट्रेंथ (टीटीएचएस) बोल्ट का उपयोग किया गया।
कुल 28 स्टील ब्रिज बनेंगे
यह बुलेट ट्रेन परियोजना का चौथा ब्रिज है। कुल 28 स्टील ब्रिजों का निर्माण होना है। इसके अलावा नदियों पर कुल 24 पुल बनने हैं। इनमें से 20 गुजरात और चार महाराष्ट्र में बनेंगे। गुजरात में अब तक कुल 10 पुलों का निर्माण हो चुका है।