ISRO के साथ 100 स्टार्टअप्स का रजिस्ट्रेशन, Spacetech Domain में मिलकर करेंगे काम
बेंगलुरु टेक समिट 2022 में गुरुवार को RD of India - Innovation for Global Impact विषय पर चेयरमैन ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ISRO ने मिलकर काम करने के लिए कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (MoUs) पर हस्ताक्षर किए हैं।
By AgencyEdited By: Monika MinalUpdated: Thu, 17 Nov 2022 03:45 PM (IST)
बेंगलुरु, एजेंसी। ISRO News: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation, ISRO) के चेयरपर्सन एस सोमनाथ (Chairperson S Somanath) ने गुरुवार को कहा कि करीब 100 स्टार्ट-अप का रजिस्ट्रेशन कराया गया था। ये सभी अंतरिक्ष सेक्टर के विभिन्न डोमेन में मिलकर काम कर रहे थे।
बेंगलुरु टेक समिट 2022
बेंगलुरु टेक समिट 2022 में गुरुवार को 'R&D of India - Innovation for Global Impact' विषय पर चेयरमैन ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ISRO ने मिलकर काम करने के लिए कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (MoUs) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और निर्माण प्रक्रियाओं में शुरुआत से लेकर अंत तक काम करने की प्रक्रिया शामिल की गई है।
इससे पहले केमिस्ट्री में नोबल पुरस्कार विजेता फ्रांस के माइक्रोबायोलाजिस्ट इम्नुएल चारपेंटीयर (Emmanuelle Charpentier) ने CRISPR-Cas genome इंजीनियरिंग टेक्नोलाजी पर रिसर्च को लेकर प्रेजेंटेशन दिया था। वे बर्लिन में साइंस ऑफ पैथजेन्स के लिए मैक्स प्लैंक यूनिट में साइंटिफिक एंड मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
अंतरिक्ष के क्षेत्र में आगे तक जाने की क्षमता रखती हैं कंपनियां
चेयरपर्सन ने बताया कि 100 स्टार्टअप कंपनियों में कई ऐसी कंपनियां शामिल हैं जो अंतरिक्ष के क्षेत्र में आगे तक जाने की क्षमता रखते हैं। इन कंपनियों को आगे तक ले जाने में ISRO बेहतर रास्ता बनाने में मदद कर रहा है। उन्होंने आगे बताया कि 100 में से करीब 10 ऐसी कंपनियां हैं जो सैटेलाइट और रॉकेट को विकसित करने पर काम कर रही है। सोमनाथ ने ऐलान किया कि कुछ महीनों में चंद्रयान III मिशन आर्बिट में होगा। इसने यह भी कहा कि ISRO और NASA स्पेस टेक्नोलाजी क्षेत्र में मिलकर काम कर रहे हैं।
ISRO Satellites Launch: जनवरी में 36 सेटेलाइट का दूसरा सेट लांच करेगा इसरो, ब्राडबैंड सेवा होगी मजबूत