Move to Jagran APP

असम के तेजपुर में चिल्ड्रेन होम के 11 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

जिले के संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक जे. अहमद ने कहा कि इससे पहले तीन बच्चे पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में सोनितपुर जिले में करीब 259 बच्चे कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं जिनमें से एक की मौत हो चुकी है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Mon, 28 Jun 2021 10:56 PM (IST)
Hero Image
संबंधित चिल्ड्रेन होम को कंटेनमेंट जोन किया गया घोषित
तेजपुर, प्रेट्र। असम के सोनितपुर जिले में एक चिल्ड्रेन होम के 11 बच्चे कोविड-19 जांच में पाजिटिव पाए गए हैं। तेजपुर में हुई जांच में छह कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले हैं। सभी 17 लोगों को तेजपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है। मिशनरी आफ चैरिटी से संबंधित चिल्ड्रेन होम को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

जिले के संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक जे. अहमद ने कहा कि इससे पहले तीन बच्चे पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में सोनितपुर जिले में करीब 259 बच्चे कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं जिनमें से एक की मौत हो चुकी है।

इस बीच असम राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य रूपा हजारिका ने मेडिकल कालेज का दौरा किया और शनिवार को पॉजिटिव पाए गए 11 बच्चों की हालत के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सोनितपुर उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्तों, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, बाल कल्याण समिति और जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के चेयरपर्सन एवं सदस्यों के साथ प्रभावित बच्चों की देखभाल के उपाय सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों बारे में बैठक की। ताकि प्रभावित बच्चों की देखभाल के लिए किए जा रहे उपायों का पता लगाया जा सके।

हजारिका ने कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि नागांव, जोरहाट और डिब्रूगढ़ सहित अन्य जिलों में भी कई बच्चे कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं।