Move to Jagran APP

Covid-19 Update: पिछले 24 घंटे में कोविड के 114 नए मामले आए सामने, महाराष्ट्र में हुई एक की मौत

Covid-19 Update भारत में एक दिन में कोविड-19 के 114 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है और देश में इस बीमारी के सक्रिय मामलों की संख्या 870 है। मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी। मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे की अवधि में महाराष्ट्र में एक मौत की सूचना मिली है।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Sun, 11 Feb 2024 02:59 PM (IST)
Hero Image
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 114 नए मामले (प्रतिकात्मक फोटो)
पीटीआई, नई दिल्ली। Covid-19 Update: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 114 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है और देश में इस बीमारी के सक्रिय मामलों की संख्या 870 है। मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी। मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे की अवधि में महाराष्ट्र में एक मौत की सूचना मिली है।

5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन नए वैरिएंट के सामने आने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद मामले बढ़ने लगे।

अबतक इतने लोगों की हुई कोरोना से मौत

7 मई, 2021 को 4,14,188 मामले और 3,915 मौतें दर्ज की गई थीं, जो भारत के इतिहास में दैनिक मामलों का सबसे चरम था। 2020 की शुरुआत में महामारी शुरू होने के बाद से, 4.5 करोड़ से अधिक लोग इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं और 5.3 लाख से अधिक मौतें दर्ज की गईं।

कोरोना से अबतक 4.4 करोड़ से अधिक लोग हुए ठीक

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है, जिसकी राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर टला हादसा, लैंडिंग के दौरान विमान चालक से हुई बड़ी चूक; पंद्रह मिनट तक रनवे रहा ब्लॉक