'12वीं फेल' वाले IPS अधिकारी मनोज शर्मा को सराहनीय सेवा के लिए मिला पदक, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हुए सम्मानित
आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा को सराहनीय सेवा के लिए मेडल से सम्मानित किया गया है। मनोज शर्मा को सराहनीय सेवा पदक मिला है। उनके जीवन पर 12वीं फेल किताब लिखी गई थी और अभी हाल ही में उन पर 12वीं फेल फिल्म भी बनी थी जो काफी हिट फिल्म बनीं। आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा के अलावा अन्य कई अधिकारियों को सम्मानित किया गया है।
पीटीआई, नई दिल्ली। आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा को सराहनीय सेवा के लिए मेडल से सम्मानित किया गया है। मनोज शर्मा को सराहनीय सेवा पदक मिला है। उनके जीवन पर '12वीं फेल' किताब लिखी गई थी और अभी हाल ही में उन पर '12वीं फेल' फिल्म भी बनी थी, जो काफी हिट फिल्म बनीं।
कई अधिकारियों को किया गया सम्मानित
आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा के अलावा अन्य कई अधिकारियों को सम्मानित किया गया है। मनोज शर्मा उन 37 केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों में शामिल हैं, जिन्हें 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न पुलिस और अग्निशमन सेवा पदकों से सम्मानित किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा, बिहार कैडर के उनके बैचमेट जितेंद्र राणा और कुछ अन्य अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक (एमएसएम) प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ेंः 'मैं श्रद्धा..अल्मोड़ा से...' कुछ ऐसी थी IRS श्रद्धा जोशी और IPS मनोज कुमार शर्मा की पहली मुलाकात
मनोज शर्मा के जीवन पर बनी है 12वीं फेल फिल्म
बता दें कि विधु विनोद चोपड़ा ने मनोज शर्मा के जीवन पर '12वीं फेल' फिल्म बनाई है। इससे पहले लेखक अनुराग पाठक ने '12वीं फेल' किताब लिखी थी, जो सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास में शुमार है। फिल्म में मनोज शर्मा और उनकी पत्नी आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की कहानी है।जानकारी के अनुसार, मनोज शर्मा और जितेंद्र राणा दोनों सीआईएसएफ अधिकारी हैं। दोनों अधिकारी विमानन सुरक्षा विंग (एएसजी) में तैनात हैं। मनोज शर्मा मुंबई हवाई अड्डा पर मुख्य हवाईअड्डा सुरक्षा अधिकारी के रूप में सीआईएसएफ इकाई के प्रमुख हैं और इसी पोस्ट पर जितेंद्र राणा दिल्ली हवाई अड्डा पर तैनात हैं।
यह भी पढ़ेंः IAS Kumar Anurag: ये हैं बिहार के 'मनोज शर्मा'... 12th Fail फिल्म से मिलती-जुलती है इनकी आईएएस बनने की कहानीबता दें कि सीआईएसएफ में करीब 1.80 लाख कर्मी हैं, जो देश के 68 नागरिक हवाई अड्डों के अलावा परमाणु और एयरोस्पेस क्षेत्रों में अपनी सेवा दे रहे हैं। वहीं, हाल ही में इन्हें संसद की सुरक्षा में शामिल किया गया है।