Move to Jagran APP

अरुणाचल में 15 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण, हथियारों के साथ गोला-बारूद भी सौंपा

15 उग्रवादियों ने संगठन प्रमुख तोशाम मोसांग के साथ रविवार को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। चीन निर्मित नौ एमक्यू श्रृंखला के हथियार दो एके-47 राइफल चीन निर्मित एक पिस्तौल 19 मैगजीन गोला बारूद कई अन्य हथियार उग्रवादियों ने इस दौरान पुलिस को सौंपे।

By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Sun, 12 Mar 2023 11:20 PM (IST)
Hero Image
Arunachal Pradesh में उग्रवादियों ने हथियारों के साथ गोला-बारूद भी सौंपा।
ईटानगर, पीटीआई। इस्टर्न नगा नेशनल गवर्नमेंट (ईएनएनजी) के 15 उग्रवादियों ने संगठन प्रमुख तोशाम मोसांग के साथ रविवार को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि यहां पुलिस मुख्यालय में आयोजित घर वापसी समारोह के दौरान उग्रवादियों ने हथियारों और गोला-बारूद के साथ आत्मसमर्पण कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य पूर्वोत्तर में शांति बहाल करना है

समारोह में उप मुख्यमंत्री चोना मीन, राज्य के गृह मंत्री बामांग फेलिक्स के साथ असम राइफल्स के अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह के अनुसार, चीन निर्मित नौ एमक्यू श्रृंखला के हथियार, दो एके-47 राइफल, चीन निर्मित एक पिस्तौल, 19 मैगजीन, गोला बारूद, चार चीनी हथगोले और कई अन्य हथियार उग्रवादियों ने इस दौरान पुलिस को सौंपे।

आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों को उनके पुनर्वास के लिए सरकारी समर्थन का आश्वासन देते हुए खांडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य पूर्वोत्तर में शांति बहाल करना है। परिणामस्वरूप कई उग्रवादी समूहों ने पहले ही संबंधित राज्य सरकारों के साथ शांति वार्ता शुरू कर दी है और कई पहले ही मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं।