150 मुस्लिम परिवार हिंदू धर्म में शामिल
उत्तर प्रदेश में डेढ़ सौ मुस्लिम परिवारों ने सोमवार को हिंदू धर्म में वापसी की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबंधित धर्म जागरण समिति के पुन: वापसी कार्य में संघ परिवार के कई लोगों के अलावा बद्रीनाथ धाम के स्वामी राजराजेश्वराश्रम भी मौजूद थे।
By Edited By: Updated: Mon, 23 Dec 2013 10:28 PM (IST)
जागरण संवाददाता, एटा। उत्तर प्रदेश में डेढ़ सौ मुस्लिम परिवारों ने सोमवार को हिंदू धर्म में वापसी की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबंधित धर्म जागरण समिति के पुन: वापसी कार्य में संघ परिवार के कई लोगों के अलावा बद्रीनाथ धाम के स्वामी राजराजेश्वराश्रम भी मौजूद थे।
एटा के आर्ष गुरुकुल में एक कार्यक्रम में पुरोहितों ने 150 मुस्लिम परिवारों के 325 सदस्यों को वेद मंत्रोच्चारण के साथ हिंदू धर्म की दीक्षा दी। कार्यक्रम को गोपनीय रखा गया था। जिन लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है वे एटा के अलावा कासगंज, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फीरोजाबाद, हाथरस व मैनपुरी के रहने वाले हैं। सभी ने स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाया है। पढ़ें: एटा: बड़े दिन पर 11 हजार परिवार करेंगे हिंदू धर्म में वापसीमोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर