Coronavirus Updates: देश में घटे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में सामने आए 2060 नए मामले
भारत में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2060 नए केस मिले हैं। देश में कुल 4 करोड़ 40 लाख 75 हजार 149 लोग महामारी से रिकवर हो चुके हैं।
By Versha SinghEdited By: Updated: Mon, 17 Oct 2022 09:47 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत में Covid-19 के केसों के मिलने का सिलसिला जारी है। हालांकि, बीते दिनों में कोरोना के केसों में काफी गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,060 नए केस मिले हैं। एक दिन पहले के मुकाबले देश में आज मामूली कमी दर्ज की गई है। 15 अक्टूबर को कोविड-19 के 2 हजार 430 नए मामले सामने आए थे।
यह भी पढ़ें- वायरल बीमारियां फैलने के पीछे फार्मा कंपनियों की भूमिका तो नहीं!, मद्रास हाई कोर्ट ने दिए जांच के आदेश
24 घंटे में मिले कोरोना के 2,060 नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 2,060 नए मामले सामने आए हैं। देश में सक्रिय मामले बढ़कर 26,834 हो गए हैं।
लगातार चौथे दिन आई कोरोना के मामलों में कमी
बता दें कि पिछले तीन दिनों के दौरान देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की गई है। 14 अक्टूबर को देश में कोरोना के 2 हजार 678 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि इस दौरान कोरोना से 10 लोगों की मौत भी हुई थी। वहीं, 15 अक्टूबर को देश में 2 हजार 430 नए मामले दर्ज किए गए। जो 14 अक्टूबर को मिले नए केसों के मुकाबले काफी कम हैं। आज देश में 2,060 नए केस मिले हैं।यह भी पढ़ें- Covid Vaccination Programme: स्वास्थ्य मंत्रालय नहीं खरीदेगा कोविड के और टीके, 85 प्रतिशत बजट लौटाया