International Flights Emergency Landing In India: बीते 48 घंटे में भारत में तीन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, DGCA ने जांच के दिए आदेश
भारत में पिछले 48 घंटे में तीन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। इसमें एयर इंडिया इथोपियन एयरलाइंस और श्रीलंकाई एयरलाइंस का विमान शामिल हैं। वहीं डीजीसीए ने सभी घटनाओं की विस्तृत जांच के आदश दिए हैं।
By Achyut KumarEdited By: Updated: Sun, 17 Jul 2022 03:59 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस के तीन विमानों ने पिछले 48 घंटों में देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर आपातकालीन लैंडिंग की, जिससे यह विभिन्न एयरलाइनों के लिए तकनीकी आपात स्थिति का दिन बन गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये लैंडिंग शुक्रवार और शनिवार को कालीक, चेन्नई और कोलकाता में की गई। सभी आपातकालीन लैंडिंग विभिन्न तकनीकी मुद्दों के कारण हुई।
एयर अरेबिया और इथियोपियन एयरलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंगशारजाह से कोचीन के लिए उड़ान G9-426 के संचालन के दौरान एयर अरेबिया के विमान में हाइड्रोलिक खराबी आ गई, जिसकी वजह से विमान को रनवे पर सुरक्षित उतारा गया। एक अन्य घटना में, 16 जुलाई को, अदीस अबाबा से बैंकाक जाने वाले इथियोपियन एयरलाइंस के एक विमान ने दबाव की समस्या के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की। इसी तरह की एक तीसरी घटना में, 15 जुलाई को श्रीलंकाई एयरलाइंस के एक विमान ने भी हाइड्रोलिक समस्या के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की।
एक अधिकारी ने कहा, 'शनिवार को विदेशी आपरेटरों की दो इमरजेंसी लैंडिंग हुई। कोचीन में हाइड्रोलिक समस्या के कारण एयर अरबिया और दबाव के कारण कोलकाता में इथियोपियन एयरलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई।' उन्होंने कहा कि शुक्रवार को, हाइड्रोलिक समस्या के कारण चेन्नई में श्रीलंकाई एयरलाइंस की भी आपातकालीन लैंडिंग भी हुई थी। बता दें, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सभी घटनाओं की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
इंडिगो के विमान ने कराची में की इमरजेंसी लैंडिंग
इस बीच, शारजाह से हैदराबाद जाने वाले इंडिगो के एक विमान को तड़के पाकिस्तान के कराची की ओर मोड़ दिया गया। इंडिगो ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'शारजाह से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E-1406 को कराची की ओर मोड़ दिया गया। पायलट ने एक तकनीकी खराबी देखी। आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया गया और एहतियात के तौर पर विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया।'
इसने आगे कहा कि यात्रियों को हैदराबाद ले जाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त उड़ान भेजी गई है। इसी बीच, एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की कालीकट से दुबई जाने वाली फ्लाइट संख्या IX-355 में कुछ जलने की बू आने के बाद इसे मस्कट की ओर मोड़ दिया गया।