Move to Jagran APP

Tamil Nadu: जहरीली शराब पीने से हुई 3 लोगों की मौत, 11 अस्पताल में भर्ती; पुलिस कर रही मामले की जांच

तमिलनाडु के विल्लुपुरम में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। यह घटना एकियारकुप्पम मछली पकड़ने की बस्ती में हुई। लोगों के एक समूह ने शनिवार शाम एक समारोह के दौरान शराब पी थी।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Sun, 14 May 2023 02:04 PM (IST)
Hero Image
तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की हुई मौत
चेन्नई, एजेंसी। तमिलनाडु के विल्लुपुरम में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

यह घटना एकियारकुप्पम मछली पकड़ने की बस्ती में हुई। लोगों के एक समूह ने शनिवार शाम एक समारोह के दौरान शराब पी थी।

पुलिस ने कहा कि जिन लोगों ने शराब का सेवन किया, उन्हें देर रात उल्टी होने लगी और उनमें से 3 लोगों ने रविवार तड़के जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) में दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान शंकर (50), सुरेश (60) और दरनिवेल (50) के रूप में हुई है। शनिवार रात और रविवार तड़के 15 अन्य लोगों को भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

विल्लुपुरम जिले के पुलिस अधीक्षक एन. श्रीनाथ ने IANS को बताया कि देशी शराब पीने के बाद उल्टी होने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस मारक्कनम क्षेत्र के कुछ गांवों में छापेमारी कर रही है, जो कि एकियारकुप्पम गांव के पास है, जहां कथित तौर पर अवैध शराब पीने से लोगों की मौत हो गई थी।