Move to Jagran APP

इलाज पर आम आदमी की जेब पर 40 फीसद हुआ कम बोझ, आयुष्मान भारत योजना से मिल रहा काफी फायदा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य लेखा अनुमान (नेशनल हेल्थ एकाउंट्स इस्टीमेट्स) के अनुसार प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य पर सरकारी खर्च में 2014-15 के मुकाबले 2021-22 में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। अब आम आदमी को इलाज के लिए अपनी जेब से कम बोझ पड़ रहा है और इसमें मुख्य रूप से आयुष्मान भारत योजना की भी अहम भूमिका रही है।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 27 Sep 2024 05:45 AM (IST)
Hero Image
इलाज पर आम आदमी की जेब पर 40 फीसद हुआ कम बोझ
 नीलू रंजन, जागरण, नई दिल्ली। देश भर में इलाज पर होने वाले खर्च में आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला बोझ (आउट आफ पॉकेट एक्सपेंडिचर) लगभग 40 फीसद कम हो गया है। 2013-14 में 64.2 फीसद की तुलना में 2021-22 में यह 39.4 फीसद रह गया है। इलाज का जेब पर बोझ कम होने के पीछे प्रमुख वजह स्वास्थ्य पर सरकारी खर्च में बढ़ोतरी को जाता है।

आम आदमी की जेब पर कम बोझ पड़ रहा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य लेखा अनुमान (नेशनल हेल्थ एकाउंट्स इस्टीमेट्स) के अनुसार प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य पर सरकारी खर्च में 2014-15 के मुकाबले 2021-22 में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ताजा आंकड़ों से साफ है कि 2013-14 की तुलना में अब आम आदमी को इलाज के लिए अपनी जेब से कम बोझ पड़ रहा है। वहीं सरकार खर्च में 60 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज हुई और 2014-15 में 29 फीसद के मुकाबले यह 2021-22 में 48 फीसद तक पहुंच गया है।

नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर पीके पाल के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के तहत 55 करोड़ लोगों को सालाना पांच लाख रुपये तक मुफ्त और कैशलेस इलाज की सुविधा जेब पर पड़ने वाले बोझ को कम करने में अहम भूमिका रही है। छह साल पहले शुरु हुई इस योजना के तहत सात करोड़ से अधिक लोगों को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का मुफ्त इलाज किया जा चुका है।

मुफ्त डायलिसिस योजना का लाभ उठा रहे लोग

इसी तरह से 2015-16 में मुफ्त डायलिसिस योजना का लाभ 25 लाख से अधिक लोग उठा चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक स्वास्थ्य प्रति व्यक्ति सरकारी खर्च 2014-15 में 1108 रुपये थे, जो 2021-22 में बढ़कर 3169 रुपये हो गया। यह कुल सरकारी खर्च में स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च में बढ़ोतरी की वजह से हुआ है। 2014-15 में कुल सरकारी खर्च का 3.94 फीसद स्वास्थ्य पर किया गया था, वहीं 2021-22 में कुल सरकारी खर्च का 6.12 फीसद स्वास्थ्य पर खर्च किया गया।

कोरोना महामारी में स्वास्थ्य पर अधिक खर्च हुआ

स्वास्थ्य पर सरकारी खर्च में बढ़ोतरी को जीडीपी के अनुपात में भी साफ-साफ देखा जा सकता है। 2014-15 में स्वास्थ्य पर कुल सरकारी खर्च जीडीपी का 1.13 फीसद था, जो 2021-22 में 1.84 फीसद हो गया। स्वास्थ्य पर सरकारी खर्च में बढ़ोतरी में कोरोना महामारी की प्रमुख वजह रही है। कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य पर सरकार का खर्च 2019-20 की तुलना में 2020-21 में 16.6 फीसद और 2020-21 की तुलना में 2021-22 में 37 फीसद बढ गया था।