Move to Jagran APP

12 अक्टूबर से शुरू हो सकती है 5जी सेवा, अश्विनी वैष्णव बोले- कंपनियों से उचित दर पर सर्विस देने के लिए कहा

5G Service गुरुवार को 5जी सेवा से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर को स्थापित करने के लिए राइट आफ वे (ROW) का संशोधित रूप जारी करते हुए वैष्णव ने बताया कि इस संशोधन से दूरसंचार कंपनियों की टावर लगाने से लेकर अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने की लागत कम हो जाएगी। को

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 09:25 PM (IST)
Hero Image
अगले दो-तीन वर्षो में दूरसंचार क्षेत्र में 2.5-3 लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। 5G Service in India: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि दूरसंचार सेवा भारत में अन्य देशों के मुकाबले सस्ती है और 5जी सेवा के लांच होने के बाद भी हमारी यह रैं¨कग जारी रहेगी। उन्होंने 12 अक्टूबर तक 5जी सेवा शुरू होने की उम्मीद जताई। वैष्णव ने बताया कि दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों से 5जी सेवा की उचित दर लेने के लिए कहा गया है। हालांकि, दर तय करने के लिए कंपनियां स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा कि 5जी सेवा के लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन कर दिया है और अब कंपनियों को इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि भारत में शुरू होने वाली 5जी सेवा वैश्विक स्तर की होगी और अगले दो-तीन वर्षो में पूरे देश में 5जी सेवा शुरू हो जाएगी।

गुरुवार को 5जी सेवा से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर को स्थापित करने के लिए राइट आफ वे (ROW) का संशोधित रूप जारी करते हुए वैष्णव ने बताया कि इस संशोधन से दूरसंचार कंपनियों की टावर लगाने से लेकर अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने की लागत कम हो जाएगी। कोई भी राज्य पोल लगाने या फाइबर बिछाने के लिए तय सीमा से अधिक शुल्क नहीं ले पाएगा। आरओडब्ल्यू को पीएम गतिशक्ति पोर्टल से जोड़ दिया गया है ताकि इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण की मंजूरी से जुड़ी सारी प्रक्रिया आनलाइन पूरी हो सके। पहले पोल लगाने या इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम के लिए स्थानीय निकाय से मंजूरी मिलने में वर्षो लग जाते थे। अब यह मंजूरी 15 दिनों में मिल जाएगी।

स्ट्रीट फर्नीचर को इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में किया जाएगा इस्तेमाल

वैष्णव ने बताया कि 5जी सेवा की शुरुआत के लिए स्ट्रीट फर्नीचर को इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। सड़क किनारे लगे हुए विभिन्न प्रकार के खंभे या ऐसी सभी चीजें जिसका इस्तेमाल सेल लगाने में किया जा सकता है, को स्ट्रीट फर्नीचर का नाम दिया गया है। इस स्ट्रीट फर्नीचर के इस्तेमाल के लिए कंपनियों को ग्रामीण क्षेत्रों में सालाना 100 रुपये और शहरी क्षेत्र में 300 रुपये देने होंगे। उन्होंने दावा किया कि 90 फीसद ग्रामीण इलाकों में अब 4जी सेवा उपलब्ध है।

दो-तीन साल में 2.5-3 लाख करोड़ का होगा निवेश

दूरसंचार मंत्री ने कहा कि 5जी सेवा शुरू होने से अगले दो-तीन वर्षो में दूरसंचार क्षेत्र में 2.5 से 3 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा और बड़ी संख्या में रोजगार भी निकलेंगे। कंपनियों ने नियुक्तियां शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि 50-60 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है और बाकी निवेश अगले 18-24 महीनों में होने की संभावना है।