राजीव गांधी की सरकार में हुआ था 63 सांसदों का निलंबन, पढ़ें कब-कब हुई MPs पर कार्रवाई
शीतकालीन सत्र में संसद के दोनों सदनों से सोमवार को 78 सांसद निलंबित किए गए हैं। सांसदों को कक्ष के अंदर विरोध प्रदर्शन के लिए निलंबित किया गया है। बड़ी संख्या में सांसदों का निलंबन कोई नई बात नहीं है। वर्षों की अवधि में सदन की कार्यवाही बाधित करने और अमर्यादित व्यवहार के लिए कई बार बड़ी संख्या में लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को निलंबित किया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Tue, 19 Dec 2023 08:42 AM (IST)
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। शीतकालीन सत्र में संसद के दोनों सदनों से सोमवार को 78 सांसद निलंबित किए गए हैं। सांसदों को कक्ष के अंदर विरोध प्रदर्शन के लिए निलंबित किया गया है। बड़ी संख्या में सांसदों का निलंबन कोई नई बात नहीं है। वर्षों की अवधि में सदन की कार्यवाही बाधित करने और अमर्यादित व्यवहार के लिए कई बार बड़ी संख्या में लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को निलंबित किया गया है।
1989 में 63 सांसदों का निलंबन
1989 में लोकसभा के 63 सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की जांच के लिए गठित ठक्कर आयोग की रिपोर्ट पर सांसदों में रोष था। माफी मांगने पर निलंबन वापस हो गया।
2010 में 7 राज्यसभा सदस्य निलंबित
2010 में महिला आरक्षण विधेयक पर अमर्यादित व्यवहार के लिए राज्यसभा के सात सांसदों को निलंबित किया गया।8 लोकसभा सांसद 2012 में निलंबित किए गए
यह सांसदों के निलंबन का अप्रत्याशित मामला था। तत्कालीन यूपीए सरकार के कार्यकाल में तेलंगाना के मुद्दे पर सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए आठ कांग्रेस सदस्यों को निलंबित किया गया। सभी आठ सांसद तेलंगाना क्षेत्र के थे और अलग तेलंगाना राज्य की मांग कर रहे थे।
2013 में 12 लोकसभा सदस्यों का निलंबन
तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने साल 2013 में 12 सांसदों को पांच दिन के लिए सस्पेंड कर दिया था। ये सांसद आंध्र प्रदेश से अलग कर तेलंगाना बनाए जाने का विरोध कर रहे थे और इसे लेकर ही संसद में जमकर हंगामा हुआ था।यह भी पढ़ें: अक्टूबर तक 72 लाख से ज्यादा विदेशी पर्यटक आ चुके भारत, केंद्र सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी