By-Election 2024: वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव में 65 प्रतिशत मतदान, बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या
केरल की वायनाड लोकसभा सीट और 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ। इस दौरान वायनाड में करीब 65 प्रतिशत वोटिंग हुई है। यह सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। यहां से प्रियंका गांधी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। प्रियंका पहली बार कोई चुनाव लड़ रही हैं।
जेएनएन, नई दिल्ली। केरल की वायनाड लोकसभा सीट और 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ। इस दौरान वायनाड में करीब 65 प्रतिशत वोटिंग हुई है। यह सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। यहां से प्रियंका गांधी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। प्रियंका पहली बार कोई चुनाव लड़ रही हैं।
अप्रैल में जब राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ रहे थे तब 74 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 80 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी। पिछले चुनावों के देखें तो इस बार वायनाड में मतदान का प्रतिशत गिरा है। इस बीच, त्रिशूर जिले के चेलक्कारा विधानसभा सीट पर 72.54 प्रतिशत मतदान हुआ है।
चुनाव आयोग ने कही ये बात
चुनाव आयोग के अनुसार, कतार में खड़े मतदाताओं के वोट डालने के बाद यह संख्या बढ़ सकती है। मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स जिले गणबेग्रे विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 90.84 प्रतिशत मतदान हुआ है। कर्नाटक में तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 76.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।चुनाव अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, गुजरात के बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट पर 68.01 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, हिंसा की मामूली घटनाओं के बीच असम के पांच विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 72.96 प्रतिशत वोटिंग हुई।
बंगाल में 69.29 प्रतिशत मतदान, तृणमूल नेता की हत्या
बंगाल में विधानसभा की छह सीटों सिताई, मदारीहाट, नैहाटी, हारोआ, मेदिनीपुर व तालडांगरापर में हिंसा के बीच 69.29 प्रतिशत मतदान हुए। नैहाटी के जगदल इलाके में तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिताई में तृणमूल नेता पर भाजपा के पोलिंग एजेंट को धमकाने का आरोप लगा है।वहीं, बिहार की चार विधानसभा सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज एवं इमामगंज में शाम छह बजे तक औसतन 53 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। इसमें सर्वाधिक 56.21 प्रतिशत मतदान बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में हुए। रामगढ़ में 54.02, इमामगंज में 51.01 एवं तरारी में 50.10 प्रतिशत मतदान हुआ। तरारी में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक युवक का सिर फट गया है।