Move to Jagran APP

73वां गणतंत्र दिवस मना रहा देश, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बिखरे हैं तीन रंग; देखें तस्वीरें

आज देश 73वां गणतंत्र दिवस पूरे उमंग ओर उल्लास के साथ मना रहा है। इस मौके पर देश भर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या से ही तीन रंगों की लाइटें व तिरंगों से कोना-कोना सज गया है। वहीं संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा की भी चाक-चौबंद व्यवस्था है।

By Monika MinalEdited By: Updated: Wed, 26 Jan 2022 07:07 AM (IST)
Hero Image
73वां गणतंत्र दिवस मना रहा देश, कड़ी सुरक्षा के बीच बिखरे रंग; देखें तस्वीरें
नई दिल्ली, एजेंसी। 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को देश तीन रंगों में समाया सा दिख रहा है। साथ ही राजधानी दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अटारी-वाघा बार्डर तो मंगलवार शाम ही रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन हो गईं।

संवेदनशील इलाके जम्मू कश्मीर में मंगलवार से ही पुलिसकर्मी सड़कों पर गाड़ियों की चेकिंग करते हुए दिखाई दिए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के SI ने बताया, 'शहर में हर जगह चेक पोस्ट लगा रखे हैं। सख़्ती के साथ गाड़ियों की चेकिंग हो रही है।' साथ ही जम्मू में इस मौके पर जम्मू तवी रेलवे स्टेशन को लाइटों से सजाया गया है।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजधानी दिल्ली में जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। सेंट्रल दिल्ली की डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया, 'आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार चेकिंग और सीसीटीवी की जांच की जा रही है।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की सड़कों पर पुलिस पूरी सक्रियता के साथ तैनात है और गाड़ियों की सख़्त चेकिंग कर रही हैं।'

ओडिशा में भी गणतंत्र दिवस का उल्लास देखते बन रहा है। 

गणतंत्र दिवस के मौके पर असम के गुवाहाटी में राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री पर कोरोना संक्रमण का असर दिखा। यहां के एक दुकानदार ने बताया, 'पिछले साल के मुकाबले इस साल ग्राहकों की कमी देखी जा रही है। बाज़ार बहुत ख़राब चल रहा है। सारे उत्पाद पहले के हैं नया कुछ नहीं आया है।'

पश्चिम बंगाल में गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार शाम ही कोलकाता में राजभवन, RBI बिल्डिंग और पुराने डाकघर भवन को तिरंगे की लाइटों से सजा दिया गया।