Move to Jagran APP

NEET-UG R-exam: 1563 में से 750 छात्रों ने नहीं दी पुन: परीक्षा, सिर्फ 52 फीसदी बच्चों ने दिखाई दोबारा हिम्मत

नीट यूजी की पुन परीक्षा में सिर्फ 813 छात्रों ने ही भाग लिया। 750 छात्र अनुपस्थित रहे हैं। चंडीगढ़ में दो छात्रों की पुन परीक्षा थी लेकिन इनमें से कोई परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचा। हरियाणा में 207 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी। सबसे अधिक मेघालय में 230 बच्चों ने परीक्षा नहीं दी। ग्रेस मार्क्स पाने की वजह से 1563 छात्रों की पुन परीक्षा आयोजित की गई थी।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Mon, 24 Jun 2024 09:45 AM (IST)
Hero Image
48 फीसदी छात्रों ने नहीं दी नीट यूजी की पुन: परीक्षा।
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। नीट यूजी परीक्षा में समय की बर्बादी की वजह से ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों की पुन: परीक्षा 23 जून यानी रविवार को आयोजित की गई थी। हालांकि दोबारा परीक्षा देने सिर्फ 813 छात्र (52%) पहुंचे। 750 छात्र (48%) अनुपस्थित रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन छात्रों की दोबारा परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने किया।

यह भी पढ़ें: लाल सागर और हिंद महासागर में हूती का बड़ा हमला, दो जहाजों का बनाया निशाना; वजह भी बताई

इन राज्यों में बनाए गए थे केंद्र

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हरियाणा, गुजरात, मेघालय, छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ के सात परीक्षा केंद्रों पर पुन: परीक्षा आयोजित करवाई थी। चंडीगढ़ में दो में से दोनों छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंचे। छत्तीसगढ़ में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पहले में 185 में से 70 बच्चों ने परीक्षा नहीं दी। दूसरे में 417 में से 241 बच्चे अनुपस्थित रहे हैं। गुजरात के सूरत में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था। यहां एक बच्चे की पुन: परीक्षा थी और वह मौजूद रहा है।

हरियाणा में 207 बच्चों ने नहीं दी परीक्षा

हरियाणा के झज्जर जिले के केंद्रों पर 287 छात्रों ने परीक्षा दी। वहीं 207 छात्र परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे। मेघालय में कुल 464 बच्चों को दोबारा परीक्षा में शामिल होना था। मगर यहां 230 बच्चों ने परीक्षा ही नहीं थी। 234 बच्चे भी परीक्षा देने पहुंचे।

यह भी पढ़ें: नीट गड़बड़ी को लेकर हाई लेवल मीटिंग करेगी केंद्र सरकार, NTA समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा