Move to Jagran APP

Jal Jeevan Mission: 77 फीसदी ग्रामीण परिवारों के पास अब नल के पानी का कनेक्शन, राजस्थान और पश्चिम बंगाल का क्या है हाल?

जल जीवन मिशन के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 19.31 करोड़ ग्रामीण परिवार हैं। आंकड़ों के अनुसार राजस्थान और पश्चिम बंगाल में 50 प्रतिशत से कम कवरेज है। 2019 में शुरू किए गए जल जीवन मिशन का उद्देश्य 2024 तक ग्रामीण भारत के सभी घरों में व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Published: Tue, 18 Jun 2024 11:45 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jun 2024 11:45 PM (IST)
77 फीसदी ग्रामीण परिवारों के पास अब नल के पानी का कनेक्शन (Image: File)

पीटीआई, नई दिल्ली। अब तक लगभग 77 प्रतिशत या 14.88 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल के पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराए जा चुके हैं।  जल जीवन मिशन के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 19.31 करोड़ ग्रामीण परिवार हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 19,31,21,778 ग्रामीण परिवारों में से 14,88,16,184 को नल के पानी का कनेक्शन प्रदान किया जा चुका है। आंकड़ों से पता चलता है कि ग्यारह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) ने ग्रामीण क्षेत्रों में 100 प्रतिशत कवरेज हासिल कर लिया है। 

जल जीवन मिशन का क्या है उद्देश्य?

कुल 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नल जल कवरेज 75-100 प्रतिशत के बीच है और पांच राज्यों में 50-75 प्रतिशत कवरेज है। आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में 50 प्रतिशत से कम कवरेज है। 2019 में शुरू किए गए जल जीवन मिशन का उद्देश्य 2024 तक ग्रामीण भारत के सभी घरों में व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है।

यह भी पढ़ें: International Day of Yoga: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के नाम चार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस साल क्या होगा नया?

यह भी पढे़ं:  Kanchanjunga Express Train Accident : एक दशक पहले ज्यादा असुरक्षित थी ट्रेन की यात्रा; क्या कहते हैं आंकड़े?


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.