Move to Jagran APP

पांच साल में 100 से अधिक वंदे भारत की मिली सौगात, कुल 772 ट्रेनों की हुई शुरुआत; रेल मंत्री ने सदन में रखे आंकड़े

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले पांच सालों में भारतीय रेलवे ने 100 वंदे भारत ट्रेनों समेत 772 ट्रेनें शुरू की हैं। रेलवे ने नई एक्सप्रेस ट्रेन सुपरफास्ट ट्रेनों पैसेंजर मेमो/डेमो ट्रेनों और उपनगरीय ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। उन्होंने कहा कि 102 वंदे भारत ट्रेनें सफलतापूर्वक चल रही हैं। पिछले तीन सालों में किसी भी रेल यात्री की टिकट अनकंफर्म नहीं हुई है।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Fri, 02 Aug 2024 11:23 PM (IST)
Hero Image
पांच साल में सौ वंदेभारत समेत 772 नए ट्रेनें शुरू।
पीटीआई, नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Vande Bharat) ने राज्यसभा को बताया कि पिछले पांच सालों (2019-2024) में भारतीय रेलवे ने 100 वंदे भारत ट्रेनों समेत 772 ट्रेनें शुरू की हैं। उन्होंने बताया कि नई वंदे भारत ट्रेनें किसी ट्रेन की जगह पर नहीं शुरू की गई हैं। यानी इसे शुरू करते हुए किसी मौजूदा ट्रेन को बंद नहीं किया गया है।

सभी श्रेणी के यात्रियों की जरूरतों का रखा गया ध्यानः रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को भाजपा सदस्य नीरज शेखर के सवाल के जवाब में बताया कि इन पांच सालों में सभी श्रेणी के यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न श्रेणियों में नई ट्रेन सेवाएं शुरू की गई हैं। रेलवे ने नई एक्सप्रेस ट्रेन, सुपरफास्ट ट्रेनों, पैसेंजर, मेमो/डेमो ट्रेनों और उपनगरीय ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।

देश में कितनी चल रही हैं वंदे भारत ट्रेनें?

उन्होंने कहा कि 102 वंदे भारत ट्रेनें सफलतापूर्वक चल रही हैं। सभी सुपरफास्ट ट्रेनें जैसे राजधानी, शताब्दी भी चलती रहेंगीं। दिल्ली-मुंबई खंड में 31 जोड़ी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। केरल में रेल परियोजनाएं में देरी भूमि अधिग्रहण में अड़चन के कारण हो रही है।

बेबी बर्थ पर रेल मंत्री ने दिया अपडेट

उन्होंने बताया कि ट्रायल के तौर पर लखनऊ मेल में बच्चों के साथ यात्रा करने वाली माताओं के लिए दो बेबी बर्थ भी बनाई गई हैं। पिछले तीन सालों में किसी भी रेल यात्री की टिकट अनकंफर्म नहीं हुई है। ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जिसमें यात्रियों ने बड़ी हस्तियों और रेल अधिकारियों के फर्जी लेटर हेड की मदद से इमरजेंसी कोटा हासिल करने की कोशिश की है।

उन्होंने बताया कि वन्य जीवों के रेल हादसे को रोकने के लिए रेल विभाग ने हनी बी बजर और इंट्रूजन डिटेक्शन सिस्टम की व्यवस्था भी की है।

यह भी पढ़ेंः

'सरकार गड़बड़ी मुक्त परीक्षा कराने को लेकर प्रतिबद्ध', धर्मेंद्र प्रधान बोले- SC के फैसले का करेंगे पालन

देश को जल्द मिलेंगे 8 हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर, कैबिनेट से मुहर के बाद पीएम मोदी ने गिनाए इसके फायदे