Move to Jagran APP

'अमृत काल' में लिए गए फैसले अगले 1000 साल तक असर डालेंगे- पीएम मोदी ने युवाओं से की ये खास अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि अमृत काल 2047 तक लिए गए निर्णय और काम अगले एक हजार सालों तक प्रभाव डालेंगे। 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को याद किया और कहा कि आज भारतीयों के पास राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का एक समान अवसर है।

By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Tue, 15 Aug 2023 02:40 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी ने कहा ये आत्मविश्वास से भरा भारत है (फोटो, पीएमओ)
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि "अमृत काल" 2047 तक लिए गए निर्णय और काम अगले एक हजार सालों तक प्रभाव डालेंगे। 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को याद किया और कहा कि आज भारतीयों के पास राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का एक समान अवसर है।

प्रधानमंत्री ने इतिहास को प्रभावित करने वाले महान भारतीयों में महात्मा गांधी, भगत सिंह, राजगुरु, आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती, 16वीं सदी की रानी दुर्गावती और भक्ति युग की कवयित्री मीराबाई का नाम लिया। मोदी ने कहा कि भारत अगले साल देश 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है, ऐसे में देश की सफलता में योगदान देने का इससे बेहतर अवसर नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, "मैं आज उन सभी लोगों को आदरपूर्वक नमन करता हूं जिन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया, बलिदान दिया और खुद को समर्पित कर दिया।"

जब हम इतिहास को देखते हैं...

उन्होंने कहा कि भारत "गुलाम मानसिकता" से बाहर आ गया है और नए आत्मविश्वास और संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, "जब हम इतिहास को देखते हैं, तो ऐसे क्षण आते हैं जो अमिट छाप छोड़ते हैं और उनका प्रभाव आने वाली सदियों तक देखा जा सकता है। कभी-कभी यह एक छोटी घटना लग सकती है, लेकिन वे कई समस्याओं की जड़ बन जाती हैं।"

आज राष्ट्र के लिए काम करने का एक समान अवसर- मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "हमें याद है, 1000 से 1200 साल पहले इस देश पर हमला हुआ था। एक छोटे से राज्य का राजा हार गया था, लेकिन तब हमें नहीं पता था कि यह हमें हजारों साल की गुलामी में फंसा देगा।" प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान, हर भारतीय ने इसमें योगदान दिया और कहा कि आज राष्ट्र के लिए काम करने का एक समान अवसर है।

पीएम मोदी ने कहा, "हम सौभाग्यशाली हैं कि हम आजादी के अमृत काल रह रहे हैं। इस अमृत काल में हम जो निर्णय लेंगे, हमारे कर्म और बलिदान, वही अगले एक हजार सालों के लिए हमारी दिशा तय करेंगे, यही हमारा भाग्य लिखने जा रहे हैं।"

इस युग की घटनाएं सहस्राब्दी को प्रभावित करेंगी

उन्होंने कहा, "इस युग की घटनाएं सहस्राब्दी को प्रभावित करेंगी।" प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की "जनसांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता" उसके सभी सपनों को पूरा करने की क्षमता रखती है। उन्होंने कहा, जबकि अन्य देश बूढ़े हो रहे हैं, भारत युवा देश है। हमारे यहां युवाओं की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है।"

ये आत्मविश्वास से भरा भारत है

प्रधानमंत्री ने कहा, "ये नया भारत है, ये आत्मविश्वास से भरा भारत है, ये भारत अपने संकल्पों को सिद्ध करने के लिए परिश्रम कर रहा है। इसलिए ये भारत रुकता नहीं, थकता नहीं और ये भारत हार नहीं मानता।" उन्होंने कहा, "यह मेरा दृढ़ विश्वास है कि भारत 2047 में एक विकसित देश के रूप में उभरेगा।" उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य अर्थव्यवस्था को मजबूत करना, लोगों को सशक्त बनाना और भारत को एक विकसित देश बनाना है।

प्रधानमंत्री ने कहा, यह "मोदी की गारंटी" है कि अगले पांच वर्षों के अंदर भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं की लिस्ट में होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि छोटे गांवों और कस्बों के युवा हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं देश के युवाओं से कहना चाहता हूं कि आज अवसरों की कोई कमी नहीं है।