आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तीन अलग-अलग सड़क हादसे, 8 लोगों ने गंवाई जान ; 4 घायल
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में गुरुवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसे हुए। जिसमें 8 लोगोंं ने अपनी जान गंवा दी जबिक 4 लोग घायल हो गए। आंध्र प्रदेश में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी। (फाइल फोटो)
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Thu, 01 Jun 2023 11:43 AM (IST)
हैदराबाद, आईएएनएस। तेलुगु राज्यों में 3 अलग-अलग सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई। दरअसल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में गुरुवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसे हुए, जिसमें आठ लोगों ने अपनी जान गंवा दी। आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में एक कार अनियंत्रित हो कर आरटीसी बस से टकरा गई। जिसमें एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था परिवार
यह हादसा येरपेडु मंडल में मेरलपाका चेरुवु के पास तिरुपति-श्रीकालहस्ती राजमार्ग पर हुआ था। तेलंगाना के महबूबाबाद जिले का यह परिवार तिरुमाला मंदिर में दर्शन कर लौट रहा था।हादसे में एक दंपत्ति और उनके बच्चे की मौत हो गई। घायलों को तिरुपति के रुइया अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान अशोक (40), वेंकटम्मा (37) और उनके बेटे चारी (6) के रूप में हुई है।