Tamil Nadu: 89 वर्षीय पंचायत अध्यक्ष की फिटनेस देखकर IAS अफसर रह गईं हैरान, बताया स्वस्थ जीवन का राज
Veerammal Amma तमिलनाडु के मदुरै जिले के अरिटापट्टी की पंचायत अध्यक्ष 89 वर्षीय वीरम्मल अम्मा पूरी तरह स्वस्थ और फिट हैं। आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने कुछ दिनों पहले उनसे मुलाकात की और अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक मनमोहक पोस्ट लिखा। सुप्रिया ने बताया कि उनकी पॉजीटिव मुस्कान और बेलगाम उत्साह बहुत ही आकर्षक है। आईएएस अधिकारी द्वारा किए गए पोस्ट पर कई यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट्स भी किए।
By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Sun, 03 Sep 2023 02:47 PM (IST)
मदुरै, ऑनलाइन डेस्क। हमारे देश में आज के समय भी कई ऐसे बुजुर्ग मौजूद हैं, जो अपनी फिटनेस से 20-25 साल के युवाओं को टक्कर दे सकते हैं। तमिलनाडु के मदुरै जिले के अरिटापट्टी की पंचायत अध्यक्ष 89 वर्षीय वीरम्मल अम्मा (Veerammal Amma) की फिटनेस को देखकर आप भी आश्चर्यचकित रह जाएंगे।
अरिटपट्टी पाती (Arittapatti Paati) के नाम से मशहूर वीरम्मल तमिलनाडु की सबसे उम्रदराज पंचायत अध्यक्ष हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी सुप्रिया साहू (Supriya Sahu) ने कुछ दिनों पहले उनसे मुलाकात की और अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक मनमोहक पोस्ट लिखा।
आखिर क्या है वीरम्मला अम्मा की फिटनेस का राज?
सुप्रिया ने वीरम्मला अम्मा से जब पूछा कि 89 की उम्र में वो इतनी स्वस्थ और फिट कैसे हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए वीरम्मला अम्मा ने कहा कि वो घर पर बने साधारण पारंपरिक भोजन जैसे बाजरा का सेवन करती हैं और पूरे दिन अपने खेत में काम करती हैं, जिसकी वजह से वो इस उम्र में भी इतनी फिट हैं।अम्मा की बेलगाम उत्साह बहुत ही आकर्षक: सुप्रिया साहू
सुप्रिया ने आगे लिखा, उनकी पॉजीटिव मुस्कान और बेलगाम उत्साह बहुत ही आकर्षक है। उनसे मिलना और अरिटापट्टी के विकास के लिए चर्चा करना एक सम्मान की बात है।
Veerammal Amma, popularly known as "Arittapatti Paati' the 89 years old Panchayat President of Arittapatti Panchayat is truly an inspiring woman. Fit as a fiddle she is the oldest Panchayat President in TN. Her infectious smile & unbridled enthusiasm is so heatwarming. When I… pic.twitter.com/ol7M2tpqIr
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) August 30, 2023
क्या वीरम्मला अम्मा चाय पीती हैं?
सुप्रिया के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट्स भी किए। गौरतलब है कि एक यूजर ने सुप्रिया से पूछा कि जब आपने उनसे (वीरम्मल अम्मा) से पूछा कि वो चाय पीती हैं तो उन्होंने क्या कहा। इस सवाल पर सुप्रिया ने कहा कि जी हां वीरम्मल अम्मा चीनी के साथ चाय पीती हैं।
एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसे लोगों से हमें कई चीजें सिखने के लिए मिलती है। सादा जीवन उच्च विचार का ये एक शानदार उदाहरण है।