Tamil Nadu Road Accident: त्रिची-रामेश्वरम राजमार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत और 19 लोग घायल
पुदुक्कोट्टई जिले के पास आज एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस दौरान हादसे में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। जिला पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिची-रामेश्वरम राजमार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक चाय की दुकान में घुस गया। घायल लोगों को पुदुक्कोट्टई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
एएनआई, पुदुक्कोट्टई, तमिलनाडु। पुदुक्कोट्टई जिले के पास आज एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस दौरान हादसे में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए।
जिला पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिची-रामेश्वरम राजमार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक चाय की दुकान में घुस गया। घायल लोगों को पुदुक्कोट्टई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि जिले के नमनसमुद्रम में सड़क किनारे एक चाय की दुकान को टक्कर मारने से पहले सीमेंट से भरी एक लॉरी ने दो वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर श्रद्धालु थे और 19 अन्य घायल हो गए।#WATCH | Pudukkottai, Tamil Nadu: Five people including a woman died and 19 were injured in a road accident near Pudukkottai district earlier today. A truck lost control and rammed inside a tea shop on the Trichy - Rameswaram Highway. The injured people were taken to Pudukkottai… pic.twitter.com/9D0RyuQDpN
— ANI (@ANI) December 30, 2023
तिरुवल्लूर के श्रद्धालु ओमशक्ति मंदिर की यात्रा पर थे, जबकि वैन अयप्पा भक्तों को ले जा रही थी। पुलिस ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। घायलों को पुदुकोट्टई सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मी नमनसमुद्रम पहुंचे और शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एक मामला दर्ज किया गया है।