Move to Jagran APP

तमिलनाडु के मंदिर में एक नींबू 35 हजार में नीलाम, महाशिवरात्रि पर मंदिर में चढ़ा था; जानिए क्या है पूरा मामला

इरोड से 35 किमी दूर शिवगिरी गांव के निकट स्थित पझापूसियन मंदिर में परंपरा के अनुसार गत शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव को अर्पित फलों समेत नींबू व अन्य वस्तुओं की नीलामी की गई। नीलामी में 15 भक्तों ने भाग लिया और इरोड के एक भक्त ने नीबू के लिए सर्वाधिक 35 हजार रुपये की बोली लगाई।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Sun, 10 Mar 2024 07:37 PM (IST)
Hero Image
इरोड के एक गांव स्थित निजी मंदिर में महज एक नींबू 35 हजार रुपये में नीलाम हुआ है।
पीटीआई, चेन्नई। इरोड के एक गांव स्थित निजी मंदिर में महज एक नींबू 35 हजार रुपये में नीलाम हुआ। माना जाता है कि सबसे अधिक बोली लगाकर नींबू प्राप्त करने वाले इंसान को आने वाले वर्षों के लिए धन और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलता है। इरोड से 35 किमी दूर शिवगिरी गांव के निकट स्थित पझापूसियन मंदिर में परंपरा के अनुसार गत शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव को अर्पित फलों समेत नींबू व अन्य वस्तुओं की नीलामी की गई।

नीलामी में 15 भक्तों ने भाग लिया और इरोड के एक भक्त ने नीबू के लिए सर्वाधिक 35 हजार रुपये की बोली लगाई। मंदिर के पुजारी ने मंदिर में विराजमान देवता के समक्ष नींबू रखा और एक छोटी पूजा करने के बाद नीलीमी में सर्वाधिक बोली लगाने वाले भक्त को सौंप दिया।