Move to Jagran APP

Kolkata Godown Fire: कोलकाता के लोहापट्टी इलाके में लगी भीषण आग, कई गोदाम जलकर हुए खाक; कोई हताहत नहीं

Kolkata News कोलकाता के लोहापट्टी इलाके से आग लगने की खबर सामने आई है। यह घटना रात करीब 1.30 बजे घटित हुई। इस आग में कई गोदाम जलकर खाक हो गए। एक अधिकारी ने इस आग और आग लगने के कारण हुए नुकसान की जानकारी दी और बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Thu, 22 Aug 2024 10:19 AM (IST)
Hero Image
कोलकाता के लोहापट्टी इलाके में लगी आग (प्रतिकात्मक फोटो)
पीटीआई, कोलकाता। गुरुवार सुबह कोलकाता के लोहापट्टी इलाके में भीषण आग लग गई। इस आग में कई गोदाम जलकर खाक हो गए। इस आग में अबतक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने इस आग और आग लगने के कारण हुए नुकसान की जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गुरुवार तड़के कोलकाता के लोहापट्टी इलाके में भीषण आग लगने से कई गोदाम जलकर खाक हो गए। उन्होंने बताया कि रात करीब 1.30 बजे लगी आग पर काबू पाने के लिए 20 दमकल गाड़ियों ने करीब सात घंटे की मशक्कत की।

प्लास्टिक सामग्री रखने वाले गोदाम में लगी आग 

अधिकारी ने बताया कि आग सबसे पहले प्लास्टिक सामग्री रखने वाले गोदाम में लगी और फिर मानिकतला के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में आसपास के गोदामों में फैल गई और भयावह रूप ले लिया। उन्होंने बताया कि कम से कम पांच गोदाम जलकर राख हो गए, लेकिन आग में कोई हताहत नहीं हुआ।

आग लगने के कारणों का अभी नहीं चल पाया पता 

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि विस्तृत जांच के बाद ही इसका पता चल पाएगा। वहीं, एक अधिकारी ने सुबह बताया कि कूलिंग प्रक्रिया जारी है और उम्मीद है कि अगले 30-40 मिनट में हम अपना काम पूरा कर लेंगे।

यह भी पढ़ें- Doctor Murder Case: माता-पिता ने बेटी की हत्या के लिए अस्पताल प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार, राज्यपाल से की शिकायत