Dog Attack: कुत्तों के झुंड ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर उतारा मौत के घाट, नोंच-नोंचकर खा गए शरीर के अंग
तेलंगाना के करीमनगर में एक 82 साल की महिला पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। बता दें कि महिला अपनी झोपड़ी में सो रही थी तभी कुत्तों का झुंड झोपड़ी में घुसा और उस पर हमला कर दिया। इसके बाद कुत्तों ने महिला के कुछ अंग भी खाए और भाग गए। घटना के बाद सुबह महिला के परिजनों ने उसका शव देखा।
पीटीआई, करीमनगर। तेलंगाना के करीमनगर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। बता दें कि एक 82 साल की महिला पर आवारा कुत्तों के एक झुंड ने हमला कर दिया।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रात राजन्ना सिरसिला जिले में एक 82 वर्षीय महिला की झोपड़ी में आवारा कुत्तों के एक झुंड द्वारा बेरहमी से हमला करने से उसकी मौत हो गई।
झोपड़ी में सो रही थी महिला और तभी कुत्तों ने किया हमला
उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला मुस्ताबाद मंडल मुख्यालय के सेवालाल थांडा इलाके में अपनी झोपड़ी में सो रही थी, तभी कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से बीमारी के कारण बिस्तर पर थी।पुलिस अधीक्षक अखिल महाजन ने बताया, वह झोपड़ी में सो रही थी, तभी आवारा कुत्तों का एक झुंड झोपड़ी में घुस आया और उस पर हमला कर दिया।
कुत्तों ने महिला के अंग भी खाए
पुलिस ने बताया कि कुत्तों ने उसे मार डाला, उसके शरीर के कुछ अंग खा लिए और भाग गए। पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार के सदस्य जो पास में ही रहते हैं, उन्हें गुरुवार सुबह उसका शव मिला।पुलिस ने बताया कि मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर बीएनएस की धारा 194 के तहत संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि संबंधित अधिकारी आवारा कुत्तों के आतंक को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।