Move to Jagran APP

Tamil Nadu: तेज रफ्तार वैन ने पदयात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को मारी टक्कर, चार की हुई मौत

तमिलनाडु में तंजावुर-तिरुचि राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें कि बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार वैन ने पदयात्रा पर निकली एक महिला सहित चार श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Wed, 17 Jul 2024 10:05 AM (IST)
Hero Image
तमिलनाडु में पदयात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की हादसे में मौत (फाइल फोटो)
पीटीआई, तंजावुर (तमिलनाडु)। तमिलनाडु में तंजावुर-तिरुचि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार वैन ने पदयात्रा पर निकली एक महिला सहित चार श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी।

पुलिस के अनुसार, पुदुकोट्टई जिले के रहने वाले पीड़ित सड़क मार्ग से समयपुरम मरियम्मन मंदिर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।

पुलिस ने बताया कि तिरुचि जा रही वैन ने आज सुबह यहां से 30 किलोमीटर दूर वलम्बकुडी गांव में उन्हें कुचल दिया।

घायल हुए दो लोगों को तंजावुर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद उनकी भी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- 'अब उनकी आत्मा को शांति मिलेगी', कंचनजंगा ट्रेन हादसे में लोको पायलट को मिली क्लीन चिट; भावुक हुई पत्नी