VIDEO: PM मोदी ने 3 बार झुककर किया प्रणाम, इतिहास सिखाने वाली बेटी से बोले- मैं बहुत डिस्टर्ब हो जाता हूं...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड के दौरान राष्ट्रीय राजधानी स्थित भारत मंडपम में कीर्तिका गोविंदासामी को एक नहीं बल्कि तीन बार झुककर प्रणाम किया। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि अगर बेटियां मेरे पैर छुए तो मैं डिस्टर्ब हो जाता हू। दरअसल कीर्तिका गोविंदासामी जैसे ही पीएम मोदी के पैर छूने के लिए आगे बढ़ीं तो उन्होंने कीर्तिका को रोक दिया।
By Anurag GuptaEdited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 08 Mar 2024 03:40 PM (IST)
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को 'नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड' के दौरान राष्ट्रीय राजधानी स्थित भारत मंडपम में कीर्तिका गोविंदासामी को एक नहीं, बल्कि तीन बार झुककर प्रणाम किया। इस वाकये का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वहीं, भाजपा ने 'एक्स' पर वीडियो शेयर कर 'नए भारत की पहचान' और 'नारी सम्मान' करार दिया। दरअसल, भारत मंडपम में आयोजित नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड कार्यक्रम में जब कीर्तिका गोविंदासामी पीएम मोदी के पैर छूने के लिए आगे बढ़ीं, तो पीएम मोदी ने उन्हें रोक दिया और अपना भाव प्रकट करते हुए कहा कि पैर नहीं...
यह भी पढ़ें: 'लोग कहेंगे तुम बीजेपी वाले हो गए हो', यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने दिया फिटनेस मंत्र तो PM मोदी ने ली चुटकी; Videoनारी सम्मान,
— BJP (@BJP4India) March 8, 2024
नए भारत की पहचान!
भारत मंडपम में आयोजित नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड कार्यक्रम में जब कीर्तिका गोविंदासामी पीएम मोदी के पैर छूने के लिए बढ़ीं आगे तो सुनिए मोदी जी ने क्या कहा... pic.twitter.com/JYedU5uzQM
PM मोदी ने क्या कुछ कहा?
पीएम मोदी ने कीर्तिका गोविंदासामी को रोकते हुए सर्वप्रथम झुककर तीन बार प्रणाम किया और कहा कि वैसे राजनीति में... देश में एक परंपरा बन गई है, लोग पैर छूते हैं। कला जगत में पैर छूना, उसका भाव अलग है, अगर कोई बेटी पैर छुए तो मैं बहुत डिस्टर्ब हो जाता हूं...