मोबाइल फोन का आधार से होगा ईकेवाईसी वेरिफिकेशन
टेलीकॉम कंपनियों के संगठन सीओएआइ की इस सप्ताह बैठक होगी जिसमें वेरिफिकेशन की प्रक्रिया की रूपरेखा तय की जाएगी।
नई दिल्ली, प्रेट्र। मोबाइल फोन के सभी मौजूदा सब्सक्राइबर का जल्द ही आधार से वेरिफिकेशन किया जाएगा। सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को इसके लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है। देश में करीब एक अरब मोबाइल फोन उपयोगकर्ता हैं। टेलीकॉम कंपनियों के संगठन सीओएआइ की इस सप्ताह बैठक होगी जिसमें वेरिफिकेशन की प्रक्रिया की रूपरेखा तय की जाएगी।
टेलीकॉम विभाग ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि सभी कंपनियों को प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल सब्सक्राइबर का आधार आधारित ईकेवाईसी के जरिये फिर से वेरिफिकेशन कराना होगा। सभी कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक/प्रिंट मीडिया में विज्ञापन और एसएमएस के जरिये सुप्रीम कोर्ट के री-वेरिफिकेशन के आदेश की जानकारी देने को गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने इस साल फरवरी में आदेश दिया था कि मोबाइल फोन सब्सक्राइबर की पहचान और पते के वेरिफिकेशन के लिए प्रभावी प्रक्रिया अपनाई जाए। कोर्ट ने एक साल के भीतर यानी फरवरी 2018 से पहले यह प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। सीओएआइ के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियां इस फैसले का समर्थन करती हैं। साथ ही कहा कि इस पूरी कवायद में इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रशिक्षण में 1,000 करोड़ रुपये खर्च आएगा। इसे कंपनियों को वहन करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: टाइम की 100 प्रभावशाली हस्तियों में प्रधानमंत्री मोदी का नाम शामिल