Weather Update: दिल्ली-NCR में चार दिन बारिश का अनुमान, पढ़ें यूपी-उत्तराखंड समेत देशभर में कैसा रहेगा मौसम
बीते दिनों उत्तर प्रदेश में तेज वर्षा हुई जिसके कारण लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया। उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की कई तस्वीरें सामने आई थीं। वहीं दिल्ली में भी अगले 5 दिनों तक बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। दिल्ली में बीते दिनों हुई बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Wed, 13 Sep 2023 08:06 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। बीते दिनों उत्तर प्रदेश में हुई भारी वर्षा के कारण राजधानी लखनऊ की सड़कों पर जलजमाव की समस्या सामने आई। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को भी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावनाओं के बीच प्रदेश के लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।
वहीं, 15 सितंबर से पूर्वी यूपी की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में बारिश में कमी हो सकती है और 16 सितंबर तक किसी भी जगह पर मूसलाधार वर्षा होने की संभावना नहीं जताई गई है।
दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली में अगले पांच दिन बूंदाबांदी या हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान है। इसके चलते गर्मी के तेवर भी थोड़ा नरम ही रहेंगे। वहीं, मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। दिन में धूप खिली रही।लगातार कई दिन हुई बारिश के चलते मौसम में अभी नमी बरकरार है। इसके चलते तापमान में बहुत ज्यादा तेजी से इजाफा नहीं हुआ है। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। इस दौरान हवा में नमी का स्तर 93 से 64 प्रतिशत तक रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। अधिकतम तापमान 36 जबकि न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हवा की गति 8 से 12 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है।