Move to Jagran APP

Weather Update Today: दिल्ली-NCR में बारिश शुरू, सुबह-सुबह हुआ रात जैसा अंधेरा; पढ़ें अन्य राज्यों का हाल

Weather Update आईएमडी ने बताया कि अगले दो हफ्तों में देशभर में अच्छी बारिश होने के आसार है। आईएमडी ने कहा कि देशभर में कई जगहों पर पिछले 24 घंटों के दौरान भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि ओडिशा के बोलांगीर में 21 सेमी और एमपी के खजुराहो में 13 सेमी बारिश हुई है।

By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 15 Sep 2023 06:53 AM (IST)
Hero Image
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट दिया है। (फाइल फोटो)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को गर्मी से राहत मिल गई है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, यूपी के कई जिलों में बीते दिनों से बारिश हो रही है। इसके अलावा ओडिशा में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है।

ओडिशा के बोलांगीर में 21 सेमी बारिश

आईएमडी ने बताया कि अगले दो हफ्तों में देशभर में अच्छी बारिश होने के आसार है। आईएमडी ने कहा कि देशभर में कई जगहों पर पिछले 24 घंटों के दौरान भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि ओडिशा के बोलांगीर में 21 सेमी और एमपी के खजुराहो में 13 सेमी बारिश हुई है।

आज दिल्ली में तेज बारिश

आईएमडी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, अधिकतम तापमान 36 जबकि, न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इस दौरान हवा की गति छह से 16 किमी प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ेंः Himachal Weather: हिमाचल में वर्षा का कहर जारी, मौत का आंकड़ा पहुंचा 430 के पार; कई सड़कें बंद

हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है और प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। वहीं, शिमला सहित कई सथानों पर सुबह से बादल छाए रहे। इसके अलावा धर्मशाला में 12.5, सिरमौर के धौलाकुओं में 2.5 और रोडि में 1.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

पंजाब के कई जिलों में हुई बारिश

इधर, पंजाब के कई जिलों में गुरुवार को बारिश हुई। बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई। चंडीगढ़ मौसम केंद्र ने बताया कि गुरदासपुर में 49.7 मिलीमीटर, एसबीएस नगर में 17.3 मिलीमीटर, लुधियाना में 35.8 मिलीमीटर, होशियारपुर 2.5 मिलीमीटर बारिश हुई।

Punjab Weather: पंजाब के कई जिलों में भारी वर्षा से जलभराव, आज भी बरसेंगे बादल

कैसा है महाराष्ट्र का मौसम?

मौसम विभाग ने कहा कि अगले एक सप्ताह तक बारिश होने के आसार है। आईएमडी के मुताबिक, महाराष्ट्र में 15 से 20 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राज्य में 19 और 20 सितंबर को अधिक बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।