Coronavirus in India : पिछले 24 घंटों के अंदर भारत में आए कोरोना के करीब 5 हजार मामले, 38 की हुई मौत
देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 44436 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 845 मामले कम हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.10 प्रतिशत शामिल है।
By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Sat, 24 Sep 2022 10:33 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। भारत में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के करीब 5 हजार नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 44,436 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 845 मामलों में कमी देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.10 प्रतिशत शामिल है। कोरोना के मामलों की दैनिक सकारात्मकता दर 1.62 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.69 प्रतिशत रही है।
पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। हालांकि, इसमें केरल द्वारा बाद में 19 लोगों की मौत का आंकड़ा जुड़ने से यह इजाफा हुआ है। देश में कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 5 लाख 28 हजार 487 (5,28,487) हो गई है।देश में पिछले 24 घंटों कें अंदर 3 लाख 03 हजार 888 (3,03,888) कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। देश में अब तक कुल संख्या 89.33 करोड़ कोरोना की टेस्टिंग हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : नारायण मूर्ति बोले, मनमोहन की सरकार में भारत की आर्थिक गतिविधियां पड़ी गईं थी ठप
तेलंगाना में 103 कोरोना के नए मामले
तेलंगाना में 103 कोरोना के नए मामले
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के अंदर यानी शुक्रवार को 103 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामले 8 लाख 37 हजार 227 (8,37,227) हो गए हैं। हैदराबाद जिले में कोरोना 46 नए मामले आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे के अंदर 111 लोग कोरोना की बीमारी से ठीक हो चुके हैं। अब तक राज्य में कुल 8,32,411 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
देश में इस तरह बढ़े कोरोना के मामले
बता दें कि भारत में 19 दिसंबर 2020 को कोरोना के मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को कोरोना संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
यह भी पढ़ें : साइबर अपराध के खिलाफ भारत समेत QUAD देश हुए एकजुट, कार्रवाई करने में एक-दूसरे की करेंगे सहायता