सर्वाइकल से बचाव के लिए देश में 9-14 साल की बालिकाओं का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा
देश में सर्वाइकल कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीमारी से बचाव के लिए मोदी सरकार ने अब बड़ा फैसला लिया है। एक फरवरी को अंतरिम बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अहम एलान भी किया था। बता दें कि देश में सर्वाइकल कैंसर के हर साल करीब सवा लाख मामले सामने आते हैं। देश में 9-14 साल की बालिकाओं का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में सर्वाइकल कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करते वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसको लेकर बड़ा एलान किया है।
भारत में हर साल हजारों की मौत
सर्वाइकल कैंसर के ज्यादातर मामले महिलाओं में सामने आते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सर्वाइकल कैंसर के हर साल सवा लाख मामले सामने आते हैं। ये बीमारी हर साल करीब 75 हजार लोगों की जान ले लेती है।
मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते मामलों के चलते केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में इस बीमारी की रोकथाम के लिए अहम फैसला लिया है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि देश में बालिकाओं को मुफ्त टीका लगाया जाएगा।ये भी पढ़ें: