Move to Jagran APP

'नजर अंदाज करें,' AIADMK के साथ TVK के गठबंधन पर अभिनेता विजय का आया रिएक्शन

तमिल अभिनेता-राजनेता विजय ने 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) और ऑल इण्डिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के बीच गठबंधन की बात को खारिज कर दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया विजय की पार्टी ने एक प्रमुख तमिल दैनिक की एक रिपोर्ट को हरी झंडी दिखाई और कहा कि एआईएडीएमके के साथ समझौते की अफवाहें पूरी तरह से झूठी बिना सबूत के थीं।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 18 Nov 2024 04:15 PM (IST)
Hero Image
AIADMK के साथ TVK के गठबंधन पर अभिनेता विजय का आया रिएक्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली: तमिल अभिनेता-राजनेता विजय ने 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) और ऑल इण्डिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के बीच गठबंधन की बात को खारिज कर दिया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट किया, विजय की पार्टी ने एक प्रमुख तमिल दैनिक की एक रिपोर्ट को हरी झंडी दिखाई और कहा कि एआईएडीएमके के साथ समझौते की अफवाहें पूरी तरह से झूठी (और) बिना सबूत के थीं।

टीवीके ने यह भी कहा कि वह 2026 का चुनाव बिना सहयोगियों के लड़ने का इरादा रखता है, और दावा किया कि वह "(विजय की तरफ से ) व्यक्त नीतियों के आधार पर देश के लोगों की मदद से" बहुमत हासिल करेगा।

'झूठी खबरों को नजरअंदाज करें'

टीवीके ने आगे कहा, मैं तमिलनाडु के लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि वे मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से राजनीतिक टिप्पणीकारों की आड़ में कुछ लोगों की तरफ से फैलाई गई ऐसी असत्य और झूठी खबरों को नजरअंदाज करें, जो कुछ लोगों की तरफ से अनायास व्यक्त की गई झूठी राय पर आधारित है।

'लोगों के कल्याण के लिए सद्भाव स्थापित करना'

विजय नीति महोत्सव में अपने भाषण में पार्टी के नेता की तरफ से बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, "तमिलनाडु विक्ट्री लीग का उद्देश्य बहुमत के बल पर... देश के लोगों की मदद से... व्यक्त स्थिति के आधार पर जीतकर तमिलनाडु के लोगों के कल्याण के लिए सद्भाव स्थापित करना है।" 

तमिलगा वेत्री कझगम की विचारधारा पर चर्चा करते हुए, अभिनेता से राजनेता बने विजय ने इससे पहले इस बात पर जोर दिया था कि उनका उद्देश्य द्रविड़ राष्ट्रवाद और तमिल राष्ट्रवाद को अलग करना नहीं है। उन्होंने कहा, 'ये इस देश की दो आंखें हैं। हमें खुद को किसी एक पहचान तक सीमित नहीं रखना चाहिए।' उन्होंने धर्मनिरपेक्ष सामाजिक न्याय की विचारधाराओं पर अपनी पार्टी की नींव को रेखांकित किया और कहा कि टीवीके उसी के अनुसार काम करेगी।

यह भी पढ़ें: थलापति विजय की राजनीति में धमाकेदार एंट्री, पहली रैली में भरी हुंकार; DMK पर लगाया राज्य को लूटने का आरोप