Adipurush पर काठमांडू में बैन, पालघर के सिनेमाहॉल में हिंदू संगठनों का बवाल; विवाद के बीच फिल्म ने कितने कमाए?
Adipurush Dialogue Controversy आदिपुरुष पर नेपाल की राजधानी में बैन लगने के बाद बीते दिन महाराष्ट्र के नालासोपारा के एक मल्टीप्लेक्स में भी फिल्म का कड़ा विरोध हुआ। हिंदू संगठनों के सदस्यों ने इसकी स्क्रीनिंग तक रोक दी। जानें क्या है मामला और किन डायलॉग पर छिड़ा है विवाद।
स्क्रीनिंग रोकी, जय श्री राम के लगाए नारे
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मल्टीप्लेक्स में चल रही फिल्म आदिपुरुष की स्क्रीनिंग ही रोक दी। फिल्म रोके जाने के बाद वहां हंगामा मच गया और मल्टीप्लेक्स के कर्मचारियों के साथ उनकी खूब बहस भी हुई। कार्यकर्ताओं ने इसके बाद वहां जय श्री राम के नारे भी लगाए। इसके बाद शो रद्द करना पड़ा।#WATCH | Maharashtra | Members of a few Hindu organisations created a ruckus at a multiplex in Nalasopara, Palghar on Sunday, 18th June while the film #Adipurush was being screened there. The protesters stopped the screening of the film, raised slogans and entered into a verbal… pic.twitter.com/b7BBDKPigm
— ANI (@ANI) June 19, 2023
काठमांडू में फिल्म पर बैन
फिल्म मेकर्स की डायलॉग बदलने की घोषणा
फिल्म के डायलॉग को लेकर हुए विवाद के बाद फिल्म मेकर्स और राइटर्स बैकफुट पर आ गए हैं। फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर की चौतरफा फजीयत के बाद उन्होंने ट्विटर पर सफाई देते हुए एलान किया कि मेकर्स फिल्म से विवादित डायलॉग को बदलेंगे। मनोज मुंतशिर ने एक लंबे पोस्ट में कहा-मैं यहां किसी भी बात को सही बताने नहीं आया हूं। मुझे पता है कि मैं आज कुछ भी सफाई दूं, लेकिन जिन लोगों के मन को ठेस पहुंची है, वो ठीक नहीं होगी। इसके चलते मैंने और फिल्म निर्माताओं ने निर्णय लिया है कि हम कुछ विवादित संवादों को संशोधित करेंगे और इसी सप्ताह से फिल्म में शामिल करवाएंगे।
इन डायलॉग पर बवाल
फिल्म में एक जगह जब लंका में हनुमान जी की पूंछ में आग लगा दी जाती है, तो मेघनाथ पूछता है...अब जली...- इसके जवाब में हनुमान जी कहते हैं- तेल तेरे बाप का.. कपड़ा तेरे बाप का... और जलेगी भी तेरे बाप की।
- ऐसा ही एक डायलॉग है- बोल दिया, जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे।