भारत के मशहूर शहर के नाम पर है रतन टाटा के कुत्ते का नाम, जुड़ा है एक रोचक किस्सा
उनके कुत्तों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कुत्ता का नाम गोवा है और उसका रंग ब्लैक एंड व्हाइट है। आम तौर पर माना जाता है कि गोवा रतन टाटा का सबसे पसंदीदा कुत्ता है। रतन टाटा ने बताया था कि वे गोवा से ऑफिस में मिलने के लिए उत्सुक रहते हैं।
By Arun Kumar SinghEdited By: Updated: Thu, 19 Nov 2020 05:49 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। मशहूर उद्योगपति रतन टाटा को जानवरों से प्रेम के लिए जाना जाता है। उनका जानवरों के प्रति इस कदर लगाव है कि कि टाटा ग्रुप के वैश्विक हेडक्वार्टर यानि बॉम्बे हाउस का कुछ हिस्सा स्ट्रीट डॉग्स के लिए बना है। वहीं दूसरी ओर बता दें कि रतन टाटा ने लगभग एक साल पहले इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया था। वे अक्सर इंस्टाग्राम पर दिलचस्प फोटो शेयर करते रहते हैं। उन्होंने सिर्फ टाटा ट्रस्ट नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो किया हुआ है, वही उनके तीन मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स हैं।
गोवा है सबसे पसंदीदा कुत्ताउनके कुत्तों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कुत्ते का नाम गोवा है और उसका रंग ब्लैक एंड व्हाइट है। आम तौर पर माना जाता है कि गोवा रतन टाटा का सबसे पसंदीदा कुत्ता है। रतन टाटा ने बताया था कि वे गोवा से ऑफिस में मिलने के लिए आमतौर पर उत्सुक रहते हैं।
आखिर कैसे पड़ा कुत्ते का नाम गोवा
82 साल के रतन टाटा ने इससे पहले दीवाली के मौके पर इस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी साझा की थी, जिसमें वे गोवा के साथ अन्य कुत्तों के साथ भी नजर आ रहे थे। उन्होंने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बताया कि आखिर कैसे इस कुत्ते का नाम गोवा क्यों पड़ा?
टाटा से एक फैन ने पूछा कि इस कुत्ते का नाम आखिर गोवा कैसे पड़ा? इस बात का जवाब देते हुए मशहूर उद्योगपति ने बताया कि वो एक छोटा सा पिल्ला था, जो गोवा शहर में इधर-उधर घूम रहा था। इसके बाद वो मेरे सहयोगी की गाड़ी में आकर बैठ गया और सीधा हमारे साथ ही बॉम्बे हाउस में आकर रुका। गोवा से लाया गया था तो इसका नाम भी गोवा पड़ गया। आगे चलकर वह रतन टाटा का सबसे पसंदीदा कुत्ता बन गया। वह आमतौर पर रतन टाटा के करीब रहता है।
इससे पहले रतन टाटा ने इंस्टाग्राम पर अपने पसंदीदा कुत्ते टिटो को उसके 14 वें जन्मदिन पर याद किया था, जिसकी मौत हो चुकी है। उस दौरान उन्होंने लोगों से स्ट्रीट डॉग्स को बचाने के लिए कहा।