Karnataka News: बिहार के बाद कर्नाटक में गिर गया पुल, NH 66 पर यातायात प्रभावित
Kali River bridge collapsed उत्तर कन्नड़ जिले के कारवार में काली नदी पर बना 41 साल पुराना पुल बुधवार को सुबह करीब 200 बजे ढह गया। इस पुल के ढहने की वजह से गोवा को इस पड़ोसी राज्य से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर यातायात अवरूद्ध हो गया है। यह घटना तब घटित हुआ जब एक ट्रक पुल से गुजर रहा था।
पीटीआई, पणजी/कारवार। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में काली नदी पर स्थित एक पुराना पुल मंगलवार देर रात ढह गया, जिसके परिणामस्वरूप गोवा को इस पड़ोसी राज्य से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर यातायात अवरूद्ध हो गया।
कारवार पुलिस ने बताया कि पुराने पुल का एक बड़ा हिस्सा रात करीब डेढ़ बजे उस समय ढह गया, जब एक ट्रक वहां से गुजर रहा था। पुल ढहने से वाहन नदी में गिर गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में वाहन चालक घायल हो गया और उसकी पहचान तमिलनाडु निवासी बाला मुरुगन के रूप में हुई है।
गोवा आने-जाने वाले वाहनों के लिए होता था पुल का इस्तेमाल
अधिकारियों के अनुसार, लगभग एक दशक पहले एक नये पुल के निर्माण के बाद इस पुल का इस्तेमाल गोवा आने-जाने वाले वाहनों के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि ट्रक कारवार की ओर जा रहा था, लेकिन पुल ढहने से वह नदी में गिर गया। रात्रि गश्ती दल ने पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
कारवार के पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने कहा, ''हमारे रात्रि गश्ती दल ने पुल ढहने की सूचना नियंत्रण कक्ष को दी। पुल ढह जाने के कारण ट्रक नदी में गिर गया। स्थानीय मछुआरों ने हमारे दल के साथ मिलकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।''
वाहन चालक को अस्पताल में कराया गया भर्ती
उन्होंने कहा कि वाहन चालक को कारवार आयुर्विज्ञान संस्थान एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत में सुधार हो रहा है। कारवार पुलिस ने बताया कि काली नदी पर स्थित पुराने पुल के ढहने के बाद बुधवार तड़के नये पुल पर यातायात कुछ देर के लिए रोक दिया गया। हालांकि, बाद में भारी वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों को आवाजाही की अनुमति दे दी गई।
कारवार के पुलिस अधीक्षक ने एक बयान में कहा कि पुल ढहने के कारण काली नदी पर बने नये पुल पर केवल हल्के वाहनों को ही जाने की अनुमति दी गई है, जबकि भारी वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है।