Galwan: 'गलवन के बाद दुनिया ने माना भारत का लोहा', सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे का बड़ा बयान
थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने शुक्रवार को कहा कि गलवन में गतिरोध के दौरान भारतीय सैनिकों ने जिस दृढ़ता से चीनी सेना को जवाब दिया उससे पूरी दुनिया ने भारत का लोहा माना। रूस-यूक्रेन युद्ध पर सेना प्रमुख ने कहा कि रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष पर हमारा रुख अच्छा उदाहरण है जहां हम अपने राष्ट्रीय हित के प्रति दृढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: China ने तोड़ा समझौता... US में बोले जयशंकर- 'गलवान झड़प के बाद से भारत-चीन रिश्ते सामान्य नहीं'अप्रैल-मई 2020 की घटनाओं के दौरान जिस दृढ़ता से हम अपने प्रतिद्वंद्वी के सामने खड़े हुए उससे दुनिया ने हमारे राजनीतिक और सैन्य संकल्प पर गौर किया।
क्या कुछ बोले थलसेना अध्यक्ष?
'हम अपने राष्ट्रीय हित के प्रति दृढ़'
यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने गलवान नायकों को दी श्रद्धांजलि, बोले- जवानों का बलिदान आने वाली पीढ़ियों को करता रहेगा प्रेरितरूस-यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष पर हमारा रुख अच्छा उदाहरण है जहां हम अपने राष्ट्रीय हित के प्रति दृढ़ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन, वैश्विक जैव-ईंधन गठबंधन, आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन, व्यापार समझौते के रूप में हमारे प्रयासों में इस दृढ़ता का सकारात्मक असर दिख रहा है।