'किसी राजनेता के लिए जनता का इतना प्यार नहीं देखा', ऑस्ट्रेलिया की संसद के स्पीकर ने PM मोदी की तुलना रॉकस्टार से की
जी 20 की सफल आयोजन करने के बाद भारत अब पी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने के लिए तैयार है। 13 और 14 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष मिल्टन डिक भारत पहुंचे हैं। उन्होंने पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे को याद करते हुए बेहद महत्वपूर्ण बातें बताई।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 12 Oct 2023 08:52 AM (IST)
एएनआई, नई दिल्ली। India Australia Relation। जी20 की सफल आयोजन करने के बाद भारत अब पी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने के लिए तैयार है। 13 और 14 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 13 अक्टूबर को संसदीय मंच का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में 25 देशों के पीठासीन अधिकारी और जी20 सदस्य देशों और आमंत्रित देशों के 10 डिप्टी स्पीकर शामिल होंगे।
दोनों देशों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण: मिल्टन डिक
सम्मेलन में भाग लेने से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष मिल्टन डिक ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंधों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि "मैं स्थिरता, जलवायु परिवर्तन के मुद्दे के बारे में बात करूंगा। यह हमारे दोनों देशों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। हमने अपने प्रधानमंत्री की दो बार यात्रा देखी है और प्रधानमंत्री मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा बहुत सफल रही है।
ऑस्ट्रेलियाई नेता ने पीएम मोदी की रॉकस्टार से की तुलना
पीएम मोदी के लोकप्रियता की सराहना करते हुए मिल्टन डिक ने कहा,"अपने जीवनकाल में मैंने किसी विश्व नेता के लिए दूसरे देशों में जनता का इतना उत्साहपूर्ण समर्थन और प्यार कभी नहीं देखा है प्रधानमंत्री की मेजबानी करना हमारे देश के लिए सौभाग्य की बात है।" उन्होंने एक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बानीज ने पीएम मोदी की तुलना प्रसिद्ध रॉकस्टार ब्रूस स्प्रिंगस्टीन (Bruce Springsteen) से की थी।
उन्होंने पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे को याद करते हुए कहा, "सिडनी में उनका जो स्वागत हुआ वह वास्तव में एक रॉकस्टार जैसा था। हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। यदि आप ऑस्ट्रेलिया जाएं, तो वहां भारतीय मूल के 10 लाख लोग हैं...यह न केवल हमारे देश को मजबूत बनाता है बल्कि यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमारे संबंध को और भी मजबूत बनाता है।"
दोनों देश लोकतंत्र के प्रति प्रेम साझा करते हैं: मिल्टन डिक
उन्होंने आगे कहा,"मैं जी20 के पीठासीन अधिकारियों के तौर पर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करूंगा, जिसकी इस साल मेजबानी करके भारत ने शानदार काम किया है।"भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी पर जोर देते हुए ऑस्ट्रेलिया के राजनेता ने कहा कि दोनों देश लोकतंत्र के प्रति प्रेम साझा करते हैं। वहीं, दोनों देशों के संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत हो रहे हैं।