Move to Jagran APP

करुणानिधि पर भारी पड़ीं 'अम्मा', केरल में लाल सलाम

तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में हुए चुनावों के रुझानों से साफ कि सभी राज्यों में कांग्रेस गठबंधन को करारी हार मिलने जा रही है।

By kishor joshiEdited By: Updated: Thu, 19 May 2016 07:08 PM (IST)
Hero Image

तिरुअनंतपुरम/ चेन्नई। तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों के रुझानों से यह साफ हो रहा है कि तमिलनाडु में एक नया इतिहास बनने जा रहा है जहां 27 साल बाद कोई सत्ताधारी पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है। वहीं केरल में भी कांग्रेस से सत्ता छिनने जा रही है जहां लेफ्ट लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए है। क्षेत्रीय राजनीति के लिहाज से इन नतीजों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन चुनाव के परिणामों का असर राज्यसभा की सीटों पर भी पड़ेगा।

पढ़ें: थोड़ी देर में आएंगे असम,पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों के चुनाव परिणाम

तमिलनाडु की 234 सीटों में से 232 सीटों से प्राप्त रुझानों में करूणानिधि के डीएमके वाला गठबंधन 105 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि जयललिता की अन्नाद्रमुक पार्टी 124 सीटों पर आगे चल रही है जबकि 3 सीटों पर अन्य आगे हैं। चुनाव के बाद आए विभिन्न एक्जिट पोल में कहा जा रहा था कि तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा में अन्नाद्रमुक की अगुवाई कर रही मुख्यमंत्री जयललिता और द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन में कड़ी टक्कर हो सकती है।


केरल में भी कांग्रेस से छिनी सत्ता, लेफ्ट का होगा राज!

केरल में सभी 140 सीटों के रुझान आ गए हैं जिसमें लेफ्ट को बढत मिलती हुई दिखाई दे रही है जो अभी 85 सीटों पर आगे चल रहा है वहीं 46 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है जबकि भाजपा 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं 8 सीटों पर अन्य बढत बनाए हुए हैं।

पुडुचेरी में रंगास्वामी की वापसी

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 30 सीटों में से 29 के रुझान आ गए हैं जिसमें फिलहाल 15 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है जबकि 10 सीटों पर एआइएनआरसी बढ़त बनाए हुए है और 3 सीटों पर जयललिता की पार्टी अन्नाद्रमुक और 1 पर अन्य बढ़त बनाए हुए है।


तमिलनाडु चुनाव: ‘पॉलिटिक्स में पोर्न’ नेताओं की बेडरूम की तस्वीरें वायरल