Ram Mandir: 'हमने अपनी मस्जिद खो दी, देखिए अब वहां क्या हो रहा', ओवैसी का भड़काऊ बयान; BJP ने किया पलटवार
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं से भड़काऊ अपील की है। उन्होंने लोगों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि अपनी ताकत बरकरार रखो कहीं आपसे आपकी मस्जिदें न छिन जाएं। हालांकि इस भड़काऊ भाषण पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने पलटवार करते हुए कहा कि हैदराबाद में दो मस्जिदें ढाह दी गई तब यह सब याद नहीं आया।
एएनआई, हैदराबाद। अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का दिन काफी नजदीक है। इसी बीच, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय के युवाओं से अपील की है।
दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने युवाओं से कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र द्वारा की जा रही गतिविधियों से सावधान रहना होगा और मस्जिद देश में आबाद रहना चाहिए। ओवैसी ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है।
युवाओं से ओवैसी ने की खास अपील
बाबरी मस्जिद को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जिस जगह पर पिछले 500 सालों से पवित्र कुरान पढ़ी जाती थी, वह जगह अब उनके हाथ में नहीं है। औवेसी ने भवानी नगर में एक कार्यक्रम में कहा, "युवाओं, मैं आपको बता रहा हूं, हमने अपनी मस्जिद खो दी है और आप देख रहे हैं कि वहां क्या किया जा रहा है। क्या आपको दर्द नहीं हो रहा है?"Madarsa-e-Arabia Anwar-ul-Uloom, Bhavani Nagar, Hyderabad mein Barrister @asadowaisi ka khitaab.#AIMIM #asaduddinowaisi #owaisi #speech #Islamic #jalsa #Hyderabad #Telangana pic.twitter.com/fLmuRP5mij
— AIMIM (@aimim_national) January 1, 2024
उन्होंने कहा, "जिस स्थान पर हमने बैठकर 500 वर्षों तक कुरान पढ़ा, वह आज हमारे हाथ में नहीं है। युवाओं, क्या आपको नहीं दिख रहा है कि तीन-चार और मस्जिदों को लेकर साजिश हो रही है, जिसमें सुनहरी मस्जिद (गोल्डन मस्जिद) है। इसमें दिल्ली का मस्जिद भी शामिल है? वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आज हमने अपना मुकाम हासिल किया है। आपको इन चीजों पर ध्यान देना होगा।" AIMIM प्रमुख ने कहा कि युवा मुसलमानों को सतर्क और एकजुट रहना होगा।
'एकजुटता ताकत है'
ओवैसी ने कहा, "अपना समर्थन और ताकत बनाए रखें। अपनी मस्जिदों को आबाद रखें। ऐसा हो सकता है कि ये मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं। मुझे उम्मीद है कि आज का युवा, जो कल का बूढ़ा व्यक्ति होगा, अपनी नजरें आगे रखेगा और इस बारे में गंभीरता से सोचेगा कि वह कैसे अपनी, अपने परिवार की, अपने शहर की और अपने पड़ोस की मदद कर सकते हैं। एकता एक ताकत है, एकता एक वरदान है।"भाजपा ने किया पलटवार
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस बयान को लेकर असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद के सांसद वही कर रहे हैं, जिसमें वो बेस्ट हैं, जो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को सांप्रदायिक रंग देना है। मालवीय ने लिखा, "2020 में हैदराबाद में 2 मस्जिदें (मस्जिद-ए-मोहम्मदी और मस्जिद-ए-हाशमी) सचिवालय बनाने के लिए ढहा दी गईं। ओवैसी इस शहर से लोकसभा के सदस्य हैं और उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा। आखिर तब मस्जिदों की याद नहीं आई?"