AIMIM ने मांगी इदगाह ग्राउंड में टीपू जयंती मनाने की इजाजत, यहां मनाई गई थी गणेश चतुर्थी
Hubballi Idgah Maidan हुबली ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया गया था। अब एआईएमआईएम और दलित संगठन के कार्यकर्ता इसी ग्राउंड पर 10 नवंबर को टीपू जयंती मनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने नगर निगम से इजाजत मांगी है।
By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Tue, 08 Nov 2022 10:23 AM (IST)
बेंगलुरू, आनलाइन डेस्क। हुबली ईदगाह मैदान में अब एआईएमआईएम कार्यकर्ता इसी ग्राउंड पर 10 नवंबर को टीपू जयंती मनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने नगर निगम से इजाजत मांगी है। इस मामले में हुबली-धारवाड़ नगर निगम आयुक्त का कहना है कि वह हितधारकों से बात करने के बाद निर्णय ले सकेंगे। बता दें कि इसी ग्राउंड में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया गया था।
श्रीराम सेना ने कनकदास जयंती मनाने की मांगी अनुमति
हुबली ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी मनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद, दलित संगठनों और एआईएमआईएम ने वहां टीपू जयंती मनाने की अनुमति के लिए नगर निगर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। श्रीराम सेना ने भी ज्ञापन देकर वहां कनकदास जयंती मनाने की अनुमति मांगी है।
इस मामले में नगर निगम आयुक्त ने क्या कहा
नगर निगम आयुक्त गोपाल कृष्ण ने कहा कि उन्हें टीपू जयंती मनाने के लिए अनुरोध मिला है। मगर, इस पर फैसला करने के लिए उन्हें हितधारकों के साथ चर्चा करने की जरूरत है। इसके बाद ही वह कुछ कह सकेंगे।