Move to Jagran APP

एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने किया IAF के पूर्वी AOR का दौरा, बेटे के साथ उड़ाया राफेल

एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (Air Chief Marshal VR Chaudhari) वार्षिक ईएसी कमांडरों के सम्मेलन के लिए शिलांग में पूर्वी वायु कमान (इएसी) मुख्यालय के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे के साथ राफेल विमान उड़ाया।

By Versha SinghEdited By: Updated: Fri, 09 Sep 2022 04:36 PM (IST)
Hero Image
एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने किया IAF के पूर्वी AOR का दौरा
नई दिल्ली, एजेंसी। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी वार्षिक ईएसी कमांडरों के सम्मेलन के लिए शिलांग में पूर्वी वायु कमान (इएसी) मुख्यालय के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।

IAF ने कहा, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, वायु सेना प्रमुख (सीएएस) ने वार्षिक इएसी कमांडरों के सम्मेलन के लिए 07 से 09 सितंबर 2022 तक शिलांग में मुख्यालय पूर्वी वायु कमान (इएसी) का दौरा किया।

IAF द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी, #CAS IAF के पूर्वी AOR के दौरे पर थे। यात्रा के दौरान सीएएस ने अपने बेटे स्क्वाड्रन लीडर मिहिर वी चौधरी के साथ वायु सेना स्टेशन हासीमारा में तीन विमान लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के हिस्से के रूप में राफेल विमान पर एक उड़ान भरी।

IAF ने आगे कहा, सीएएस और उनके बेटे द्वारा उड़ाई गई उड़ान भारतीय वायुसेना की बेहतरीन परंपराओं की निरंतरता है और भविष्य की चुनौतियों के लिए हमारे युवा लीडर्स को तैयार करने और तैयार करने के महत्व को रेखांकित करती है।

सीएएस ने एयरबेस की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की और उनकी सराहना की और वहां तैनात कर्मियों के साथ बातचीत की। उन्होंने कर्मियों से हर समय देश के आसमान की सुरक्षा के लिए अपने प्रयास जारी रखने का आग्रह किया।