Move to Jagran APP

Gold Smuggling: सोने की तस्करी के आरोप में एयर इंडिया का केबिन क्रू गिरफ्तार, बरामद हुआ 1.5 किलो गोल्ड

आरोपी हाथों में सोना लपेटकर शर्ट की बाजू ढककर ग्रीन चैनल से गुजरने की योजना बना रहा था। अधिकारियों ने कहा कि उससे और पूछताछ की जा रही है। सोने की तस्करी के आरोप में कोच्चि हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के एक केबिन क्रू को गिरफ्तार किया गया है।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Thu, 09 Mar 2023 04:50 PM (IST)
Hero Image
सोने की तस्करी के आरोप में एयर इंडिया का केबिन क्रू गिरफ्तार (फोटो एएनआइ)
कोच्चि (केरल), एजेंसी। सोने की तस्करी के आरोप में बुधवार को कोच्चि हवाईअड्डे पर एयर इंडिया के केबिन क्रू के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि सोने की तस्करी के आरोप में बुधवार को कोच्चि हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के एक केबिन क्रू को गिरफ्तार किया गया है। 

वायनाड के मूल निवासी शफी को सीमा शुल्क अधिकारियों ने कोच्चि में 1 किलो 487 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया था। सीमा शुल्क निवारक आयुक्तालय को गोपनीय सूचना मिली थी कि बहरीन-कोझिकोड-कोच्चि सेवा का केबिन क्रू सदस्य शफी सोना ला रहा है।

आरोपी हाथों में सोना लपेटकर शर्ट की बाजू ढककर ग्रीन चैनल से गुजरने की योजना बना रहा था। अधिकारियों ने कहा कि उससे और पूछताछ की जा रही है।

इस तरह छिपाया सोना

अधिकारियों ने जानकारी दी कि आरोपी ने हाथों में सोना लपेटा हुआ था और शर्ट की बाजू से उसे ढककर ग्रीन चैनल से गुजरने का प्लान बना रहा था। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा दो और लोग सोना ले जाते हुए चेन्नई एयपोर्ट से गिरफ्तार हुए हैं। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि सिंगापुर से आए दो यात्रियों को बुधवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर 3.32 करोड़ रुपये मूल्य का 6.8 किलोग्राम सोना ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।