Move to Jagran APP

Air India: एयर इंडिया की अमेरिका के लिए 60 उड़ानें रद, विमानों की कमी के कारण एयरलाइन ने लिया फैसला

विमानों की कमी के कारण भारत और अमेरिका के बीच इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में एअर इंडिया की लगभग 60 उड़ानें रद रहेंगी। एअर इंडिया को रखरखाव के लिए एमआरओ (मेंटिनेंसरिपेयर ओवरहाल) ऑपरेटर से विमान मिलने में देरी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा इसके कुछ वाइड-बॉडी विमान तकनीकी समस्याओं के कारण जमीन पर हैं। इस कारण विमानों की कमी हो गई है और उड़ानें रद हो रही हैं।

By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 31 Oct 2024 12:15 AM (IST)
Hero Image
एयर इंडिया की अमेरिका के लिए 60 उड़ानें रद
पीटीआई, मुंबई। विमानों की कमी के कारण भारत और अमेरिका के बीच इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में एअर इंडिया की लगभग 60 उड़ानें रद रहेंगी। जिन उड़ानों को रद किया गया है, उनमें सैन फ्रांसिस्को और शिकागो के लिए उड़ानें शामिल हैं।

दिल्ली-शिकागो के बीच 14 उड़ानें रद

एअर इंडिया ने एक बयान जारी कर कुछ उड़ानें रद करने की बात तो कही, लेकिन उनकी सही संख्या एवं गंतव्यों के बारे में जानकारी नहीं दी। लेकिन सूत्रों ने बताया कि सैन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन, शिकागो, नेवार्क और न्यूयार्क के लिए 15 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच लगभग 60 उड़ानों को रद किया गया है। इनमें दिल्ली-शिकागो के बीच 14 उड़ानें, दिल्ली-वाशिंगटन के बीच 28 उड़ानें, दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को के बीच 12 उड़ानें, मुंबई-न्यूयार्क के बीच चार उड़ानें और दिल्ली-नेवार्क के बीच दो उड़ानें शामिल हैं।

सू्त्रों ने कहा, 'एअर इंडिया को रखरखाव के लिए एमआरओ (मेंटिनेंस, रिपेयर, ओवरहाल) आपरेटर से विमान मिलने में देरी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा इसके कुछ वाइड-बाडी विमान तकनीकी समस्याओं के कारण जमीन पर हैं। इस कारण विमानों की कमी हो गई है और उड़ानें रद हो रही हैं।'

एअर इंडिया प्रवक्ता ने यात्रियों से कही ये बात

एअर इंडिया प्रवक्ता ने बताया कि प्रभावित ग्राहकों को सूचित कर दिया गया है और उन्हें उसी दिन या आगामी कुछ दिनों में संचालित होने वाली एअर इंडिया समूह की अन्य उड़ानों पर किसी अन्य तिथि में मुफ्त में बदलाव करने या पूर्ण धन वापसी की पेशकश की गई है।

आगे कहा कि एयर इंडिया को रखरखाव के लिए एमआरओ ऑपरेटर से विमान मिलने में देरी का सामना करना पड़ रहा है। फिर इसके कुछ वाइड-बॉडी विमानों को भी तकनीकी समस्याओं के कारण खड़ा कर दिया गया है। इसके परिणामस्वरूप विमानों की कमी हो गई और परिणामस्वरूप उड़ानें रद की गई हैं।

दिल्ली और वाशिंगटन के बीच पांच उड़ानें

एयरलाइन ने कहा कि भारी रखरखाव और आपूर्ति श्रृंखला बाधाओं के कारण कुछ विमानों की देरी से वापसी के कारण परिचालन बेड़े में अस्थायी कमी आई, एयर इंडिया को खेद है कि अब से लेकर दिसंबर के अंत तक कुछ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एयर इंडिया वर्तमान में दिल्ली और वाशिंगटन के बीच पांच उड़ानें संचालित करती है, जबकि दिल्ली-जेएफके (न्यूयॉर्क) और मुंबई-जेएफके मार्गों पर प्रति सप्ताह सात उड़ानें हैं। दिल्ली-शिकागो मार्ग पर भी, एयरलाइन प्रति सप्ताह सात उड़ानें संचालित करती है।