Move to Jagran APP

इजरायल-ईरान तनाव का भारत पर भी असर, Air India ने कैंसल की तेल अवीव की सभी उड़ानें

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव का असर भारत पर भी दिख रहा है। एयर इंडिया (Air India) ने इजरायल के लिए अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है। विमानन कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि 8 अगस्त तक के लिए सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है। बता दें कि ईरान ने इजरायल को हमले की खुली चेतावनी दी है।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Fri, 02 Aug 2024 04:22 PM (IST)
Hero Image
एयर इंडिया ने इजरायल के लिए अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दिया।(फोटो सोर्स: एएनआई)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया (Air India) ने इजरायल के लिए अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दिया है। शुक्रवार को विमानन कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि 8 अगस्त तक के लिए सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं।

यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता: एयर इंडिया

इजरायल के हालात पर कंपनी नजर बनाकर रखी है। कंपनी ने कहा कि यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।

ईरान ने इजरायल को दी हमले की धमकी

बता दें कि हमास चीफ इस्माइल हानिया की तेहरान में मौत के बाद ईरान ने इजरायल को हमले की खुली चेतावनी दी है। ईरान के चेतावनी के बाद मध्य एशिया क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। वहीं, पिछले साल 7 अक्टूबर से ही इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है।

यह भी पढ़ें: Ismail Haniyeh: गेस्ट हाउस में लाया गया था बम, दो महीने की प्लानिंग और हानिया ढेर; पढ़ें कैसे Hamas चीफ को उतारा गया मौत के घाट