एयर इंडिया ने वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को किराये में मिलने वाली छूट को किया आधा, अब मिलेगी 25 प्रतिशत की रियायत
एयर इंडिया ने इकोनमी क्लास की अपनी उड़ानों में वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को किराये में दी जाने वाली छूट को घटाकर आधा कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार किराये में छूट कम करने का यह फैसला 29 सितंबर से लागू हो गया है।
By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Fri, 30 Sep 2022 04:47 AM (IST)
मुंबई, प्रेट्र: टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने इकोनमी क्लास की अपनी उड़ानों में वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को किराये में दी जाने वाली छूट को घटाकर आधा कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार किराये में छूट कम करने का यह फैसला 29 सितंबर से लागू हो गया है। वेबसाइट के मुताबिक 29 सितंबर या उसके बाद बुक कराई गई टिकटों पर वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को 50 प्रतिशत के बजाय 25 प्रतिशत छूट मिलेगी। यह छूट इकोनमी क्लास में मूल किराये पर मिलेगी।
एयर इंडिया की सफाई
एयर इंडिया ने किराए की दरों में छूट को कम करने की घोषणा के बाद खुद का बचाव किया है। एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा कि एयर इंडिया द्वारा दोनों श्रेणियों के यात्रियों को किराए में दी जा रही रियायत अभी भी अन्य प्राइवेट एयरलाइन कंपनियों से दोगुनी है। एयर इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक एयलाइंस दोनों श्रेणियों के यात्रियों को अपने विमानों के इकोनॉमी क्लास में 50 प्रतिशत की छूट दे रही थी। जिसके बाद 28 सितंबर को जारी किए गए एक नोटिफिकेशन में, जानकारी दी गई कि 29 सितंबर 2022 से रियायती किराए को संशोधित करने का फैसला लिया गया है। परिवर्तन 29 सितंबर 2022 को या उसके बाद से जारी किए गए टिकटों के लिए लागू होगा।