Move to Jagran APP

कांग्रेस का आरोप, इस मकसद से दी गई एयर इंडिया के विनिवेश को मंजूरी

सरकार ने कर्ज में डूबी एयर इंडिया के विनिवेश के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है, जिसको लेकर कांग्रेस ने यह आरोप लगाया है।

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 29 Jun 2017 03:04 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस का आरोप, इस मकसद से दी गई एयर इंडिया के विनिवेश को मंजूरी

नई दिल्‍ली, एएनआइ। एयर इंडिया के विनिवेश को मंजूरी दिए जाने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने आज कहा कि सरकार ऐसा कर कारोबारियों को खुश करने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि सरकार ने कर्ज में डूबी एयर इंडिया के विनिवेश के प्रस्ताव को बुधवार को सैद्धांतिक मंजूरी दी और यह निर्णय भी किया गया कि देश की इस सबसे पुरानी एयरलाइन कंपनी में सरकार की बिक्री की जाने वाली हिस्सेदारी व बिक्री के तौर-तरीके के निर्धारण के लिए मंत्रियों का एक समूह गठित किया जाएगा।

इसको लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि सरकार यह सब कर रही है, क्‍योंकि चुनाव नजदीक हैं। उन्‍होंने कहा कि जब अडाणी को सभी किसानों की तुलना में कहीं ज्‍यादा कर्ज मिल सकता है तो यह बिल्‍कुल स्‍पष्‍ट संकेत है कि सरकार द्वारा एयर इंडिया के विनिवेश को मंजूरी कारोबारियों को खुश करने के लिए उठाया गया एक कदम है। उनका इरादा बिल्‍कुल साफ है। चुनाव नजदीक हैं और इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं, राष्‍ट्र हित में नहीं।

वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस तरह के कदम से एससी और एसटी वर्गों से नौकरियों के अवसर छिनेंगे। गौरतलब है कि एयर इंडिया पर इस समय कुल मिलाकर लगभग 52 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। जबकि इसका संचित घाटा भी 48 हजार करोड़ रुपये के करीब है। इसे संकट से उबारने के लिए संप्रग सरकार ने इस 2012 में लगभग 30 हजार करोड़ रुपये के दस वर्षीय पुनरुद्धार पैकेज का एलान किया था। परंतु लगभग 24 हजार करोड़ रुपये मिलने के बावजूद इसकी हालत में बस इतना सुधार हुआ है कि अब यह आपरेटिंग लाभ में पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: साबरमती आश्रम में पीएम मोदी ने कहा- गौ रक्षा के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं