Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दिल्ली से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान डेनमार्क डायवर्ट, इमरजेंसी के बाद लिया गया फैसला

एयर इंडिया का दिल्ली से लंदन जाने वाला विमान रविवार को डायवर्ट कर दिया गया है। इसके बाद विमान को रूट बदलकर डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में उतारा गया। इंरजेंसी के चलते विमान को डेनमार्क में उतारने का फैसला किया गया था। हालांकि थोड़ी देर बाद विमान को दोबारा से लंदन के लिए रवाना कर दिया गया। जानिए क्या थी पूरी घटना।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Sun, 06 Oct 2024 07:20 PM (IST)
Hero Image
यात्री को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। (File Image)

पीटीआई, नई दिल्ली। एयर इंडिया की दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण रविवार को कोपेनहेगन डायवर्ट किया गया। एयरलाइन के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी।

कोपेनहेगन (डेनमार्क) में बीमार महसूस कर रहे एक पुरुष यात्री को विमान से उतार दिया गया और उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। एयरलाइन के अधिकारी ने बताया कि बाद में फ्लाइट लंदन के लिए रवाना हो गई।

अधिकारी ने एजेंसी को बताया, 'कोपेनहेगन एयरपोर्ट पर हमारे ग्राउंड सहकर्मियों ने डायवर्जन के कारण सभी मेहमानों को होने वाली असुविधा को कम करने की पूरी कोशिश की।'