Move to Jagran APP

Air India: अब नए लुक में नजर आएंगे पायलट और क्रू मेंबर्स, जानिए क्या कहती हैं एयर इंडिया की नई यूनिफॉर्म

एयर इंडिया ने आज अपने क्रू मैम्बर्स के लिए नई वर्दी का अनावरण किया। यह पहली बार है जब एयरलाइन ने लगभग छह दशकों बाद पायलट और क्रू मैम्बर्स की यूनिफॉर्म में बदलाव किया। एयरलाइन ने अपने 10000 से अधिक फ्लाइट क्रू ग्राउंड स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों के लिए लाल बैंगनी रंग और सुनहरे रंग की नई वर्दी डिजाइन करने के लिए फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को नियुक्त किया था।

By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Wed, 13 Dec 2023 03:00 AM (IST)
Hero Image
एयरलाइन ने यह जिम्मेदारी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को सौंपी थी
एएनआई, नई दिल्ली। एयर इंडिया ने आज अपने क्रू मैम्बर्स के लिए नई वर्दी का अनावरण किया। यह पहली बार है जब एयरलाइन ने लगभग छह दशकों बाद पायलट और क्रू मैम्बर्स की यूनिफॉर्म में बदलाव किया। बता दें हाल ही में एयर इंडिया ने विस्तारा एयरलाइन को भी मर्ज कर लिया है। जिसके बाद क्रू मैम्बर्स और चालक दल नई यूनिफॉर्म में दिखते नजर आ रहे हैं।

एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह पल एयर इंडिया के समृद्ध इतिहास का प्रतीक और उज्ज्वल भविष्य का वादा है। बता दें एयरलाइन ने अपने 10,000 से अधिक फ्लाइट क्रू, ग्राउंड स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों के लिए लाल, बैंगनी रंग और सुनहरे रंग की नई वर्दी डिजाइन करने के लिए फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को नियुक्त किया था।

बता दें यह यूनिफॉर्म आत्मविश्वासपूर्ण, जीवंत और नए भारत का प्रतिनिधित्व करती है। एयर इंडिया ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पिक्चर शेयर की है। जिसमें चालक दल नई वर्दी पहने दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: 'इजरायल नहीं चाहता टू स्टेट सॉल्यूशन', बाइडन बोले- वैश्विक समर्थन खो रहा... नेतन्याहू को बदलनी होगी सरकार